Yamaha RX100 Launch, को तो मेरे गांव के लोग छोटा बुलेट मानते है। जिनके पास पैसे है वो तो बुलेट लेते है लेकिन जिसके पास पैसे नहीं है वो RX 100 को ही खरीदते है। एक समय था जब लोग यामाहा की इस बाइक के दीवाने हुआ करते थे इसका अलग ही क्रेज़ हुआ करता था। इसका माइलेज , इसकी इंजन कैपेसिटी और इसकी कम्फर्ट सीट के लिए यह बाइक काफी फेमस हुए थी। आज भी कुछ लोग इसके नए मॉडल के आने की तलाश में रहते हैं। इसके सभी Specifications और Features की जानकारी हम इस आर्टिकल में देखेंगे।
Table of Contents
Yamaha RX100 Launch की खास बातें
यामाहा बाइक अपने अलग डिज़ाइन के लिए काफी चर्चा में रही। बाइक का आकार देखने में बुलेट की तरह हैं। यह एक मोटरसाइकल है जो 1 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आती है। बाइक 98cc के इंजन के साथ आती है। यामाहा कंपनी द्वारा इसको लेकर नए नए मॉडिफिएक्शन अपडेट आती रहती है। यह बाइक कॉलेज से लेकर दफ्तर और लम्बे सफर के लिए भी बेहतरीन है। कुछ समय पहले इसकी खूब चर्चा बढ़ी हुए थी लोग कह रहे थे इसके नए मॉडिफाइड वेरिएंट आने वाले है। बाद में यामाहा कंपनी द्वारा यह प्रेस जारी किया गया की इसके नए वेरिएंट आने में काफी समय है।
Yamaha RX 100 क्यों प्रसिद्ध है?
बाइक के जो पुराने वेरिएंट है उनकी इंजन क्षमता भले ही 98cc तक है लेकिन बाइक में बेहतरीन रेसिंग पावर है जब यह भारत में (1985 – 1996 ) में लांच हुई थी तो इसे रेसिंग के लिए चुना गया था। यह उस समय अपने सेगमेंट की हर बाइक से बेहतर थी। 90 के दसक में इस बाइक का अलग ही क्रेज़ चल रहा था।
यामाहा RX 100 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इंजन क्षमता
यामाहा मोटरसाइकल 98cc के इंजन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है। इसका इंजन 6500 rpm पर 10.39Nm की पावर जनरेट करता है। इसके कुछ नए वेरिएंट आने वाले है जिनमे इंजन की क्षमता को बढ़ाये जाने की उम्मीद है।
यामाहा RX 100 का माइलेज
इस मोटरसाइकल के माइलेज की बात करे, तो यह आपको 35 से 45 kmpl का माइलेज देती है। इसी सेगमेंट की बाइक जैसे स्प्लेंडर, प्लेटिना आदि 100cc के इंजन के साथ 60 kmpl तक का माइलेज देती है। RX 100 में कुछ तो खास बात होगी।
किक स्टार्ट
आपको यह जानकार हैरानी होगी की यह बाइक अभी भी केवल किक स्टार्ट में ही बाजार में बिक रही है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं।
गियर संख्या और ब्रेक्स
इस मोटरसाइकल में कुल 4 – गियर दिए गए हैं। जिसमे पहले गियर की अधिकतम स्पीड 20 kmph है। यामाहा की इस गाड़ी में आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
डिजिटल डिस्प्ले
यामाहा आरएक्स 100 की इस बाइक में आपको एनालॉग डिस्प्ले मिलेगा। डिजिटल डिस्प्ले इसके किसी भी वेरिएंट में नहीं दिया गया है। स्पीड देखने के लिए आपको मैन्युअल डिस्प्ले दिया गया है।
बाइक बॉडी और कुल लम्बाई
बाइक की बॉडी कम्यूटर स्टाइल बॉडी है। यह बाइक 1965 mm लम्बी बाइक है। जो अपने सेगमेंट में बेस्ट बाइक है।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी और अधिकतम स्पीड
बाइक की पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। यह मोटर साइकल 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। जो की एक एकोनोमिक स्पीड मानी जाती है।
घड़ी और चार्जिंग पोर्ट
बाइक में एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है और इसमें किसी भी प्रकार की घड़ी नहीं दी गयी है। साथ ही बाइक में किसी भी प्रकार का चार्जिंग पोर्ट नहीं दिया गया है जिसमे आप अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सके।
Yamaha RX 100 New Model 2025
फ़िलहाल ऐसी कोई अपडेट यामाहा कंपनी द्वारा नहीं दी गयी है की बाइक का नया मॉडल या वेरिएंट कब तक लांच होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह बाइक जब भी लांच होगी 200cc के इंजन क्षमता के साथ होगी। इसकी कोई पुस्टि नहीं हुई है यह मात्र एक अनुमान है। इसके नए मॉडल बहुत ही ख़ास होने वाले हैं और यह कई कलर वेरिएंट में भी आ सकती है।(Yamaha RX100 Launch)
Yamaha RX100 Launch की कीमत
इसकी सटीक कीमत बता पाना मुश्किल है क्युकी यह बाइक अभी तक लांच नहीं हुए है जब भी यह बाइक लांच होगी हम आपको इसके प्राइस अपडेट्स दे देंगे। हलाकि इसकी प्राइस रेंज 1 लाख रुपये तक माना जा रहा है। इसके लांच होने के बाद आप अपने शहर के नजदीकी डीलर से मिलकर इसका प्राइस कन्फर्म कर सकते है। बाइक को कैश और EMI दोनों रूपों में खरीद सकते है। बाइक 2025 – 26 में लांच हो सकती है।
निष्कर्ष
भारतीयों द्वारा खास कर युवाओं ने बाइक को खूब प्यार दिया। इसका जो पुराना वेरिएंट अभी लोगो के पास मौजूद है आप उसे देखिये यदि आपने यामाहा आरएक्स 100 को कभी नहीं देखा है। यह बेहद शानदार बाइक है। यह मोटर साइकल जब भी लांच होगी भारतीय बाजार में तहलका मचा देगी। अब सबकी नजर इसके लांच डेट पे अड़ी हुई है।
Q. 2024 में भारत में RX100 की कीमत क्या है?
अभी तो बाइक के लांच होने की कोई तारिख जारी नहीं हुई है लेकिन RX 100 जब भी लांच होगी इसकी कीमत एक लाख से शुरु हो सकती है। यह अनुमान है।
Q. RX 100 का इंजन कितने cc का होता है?
बाइक का जो पुराना मॉडल है उसकी इंजन क्षमता 98cc की है। बाइक का कोई अन्य वेरिएंट अभी तक लांच नहीं हुआ है।
Q. RX100 1 लीटर का माइलेज कितना है?
यामाहा आरएक्स 100 बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 35 से 40 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसका मतलब बाइक का माइलेज 35kmpl तक होता है।