आपने कहीं न कहीं स्टेनोग्राफर के बारे में तो सुना होगा लेकिन, क्या आप जानते हैं इनका काम क्या होता है।

स्टेनोग्राफर को आप साधारण भाषा में एक टाइपिस्ट भी कह सकते हैं लेकिन वो टाइपिंग स्टेनो मशीन में करते हैं। 

अदालतों में जो भी कार्यवाही होती है उसे लेख के रूप में रिकॉर्ड करना ही स्टेनोग्राफर का काम है। 

जब किसी केस में अदालत में बहस होती है तो स्टेनो, वरिष्ठ वकीलों और जजों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हैं। 

सरकारी केस के मामलों में भी स्टेनोग्राफर को बुलाया जाता है वो हर जानकारी को सटीकता से लिखते हैं। 

अगर आप भी एक स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कोर्स करना होगा। 

स्टेनोग्राफर की सैलरी की बात की जाये तो भारत में इन्हे 20000 से 60000 तक की सैलरी प्रति माह मिलता है।