आपने Sprite कोल्ड ड्रिंक का मज़ा तो बहुत लिया होगा लेकिन आपको क्या पता है की उसमे क्या क्या मिलाया जाता है।

घर पर बर्थडे हो या फिर ऑफिस में पार्टी सबसे पहले Sprite को ही याद किया जाता है।

स्प्राइट एक कोल्ड ड्रिंक है जिसे जानी - मानी कंपनी कोका - कोला बनाती है। 

स्प्राइट का स्वाद थोड़ा मीठा होता है जिसमे नींबू का भी कुछ स्वाद मिलता है। लेकिन क्या इसमें नींबू होता है?

स्प्राइट में क्रैनबेरी, चेरी, अंगूर, संतरा, अदरक और वेनिला मिला हुआ होता है 

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि स्प्राइट को 190 देशों में बेचा जा चुका है कंपनी इससे तगड़ी कमाई करती है।