क्या आप जानते हैं कपिलधारा जलप्रपात किस जिले में है?

आपने अमरकंटक का नाम तो सुना ही होगा, बस मध्य प्रदेश के अमरकंटक में ही है कपिलधारा जलप्रपात. 

कपिलधारा नर्मदा नदी का पहला झरना (Water Fall) है। पहला झरना कैसे है आगे देखिये। 

नर्मदा नदी अमरकंटक से उद्गम होती है और उद्गम स्थल से 6 किमी दूर ही नर्मदा का पहला झरना कपिलधारा बनता है। 

कपिल धारा जलप्रपात 100 फिट की ऊंचाई से गिरती नर्मदा नदी के कारण बनता है.

ऋषि कपिल के नाम पर इस धारा का नाम कपिल धारा रखा गया था।