TVS Raider 125 , में इतने सारे फीचर्स डाल दिए गए हैं की लोग इसे देखने के बाद खरीदने को तैयार हो ही जाते हैं क्योकि 125cc के Segment में कोई भी ऐसी बाइक 2024 में नहीं है जो इससे टक्कर दे सके। साथ ही इसके फीचर्स के हिसाब से इसका प्राइस भी काफी कम देखने को मिल रहा है। आज के युवा जो सिर्फ बुलेट के पीछे ही हाथ धोकर पड़े हुए हैं वो एक बार Show Room जाकर TVS Raider 125cc का दर्शन जरूर कर लें। आपको इस आर्टिकल में इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी (जैसे Specifications , Mileage , Top Speed और इसे खरीदने के लिए कम से कम Down Payment मिल जाएगी।
Table of Contents
TVS Raider 125 की Design और Look
अगर हम बात करें TVS Raider 125 के डिज़ाइन के बारे तो आपको इस सेगमेंट में 1 लाख तक के price range में आपको इससे बेहतर बाइक नहीं मिलने वाली है। इसे BS-6 की तर्ज पे, जो डिज़ाइन दिया गया है वो लाजवाब है। इसकी साउंड Quality भी आप चेक कर सकते है यह अपने आप में एक Fully Featured Pack बाइक है।हमारे युवा भाइयों को कॉलेज / स्कूलों में जलवा दिखने के लिए यह एकदम परफेक्ट बाइक है। बाकि Rich Looking होने के कारण युवा खुद ही इसे देखकर मोहित हो जाते है।
TVS Raider 125 Features और Specifications
Engine Type
इसका इंजन Air and oil cooled single cylinder है जो की 124.8 cc का है साथ ही Max Torque 11.2 Nm @ 6000 rpm का है इसमें कूलिंग के लिए Air & Oil Cooled Cooling System का इस्तेमाल किया गया है।
Clutch & Gear
Wet – Multi plate type का Clutch इसमें लगाया गया है जिससे गाड़ी की स्पीड होने पर गियर चेंज करते समय आपको clutch थोड़ा ही दबाना पड़ता है। यह बहुत ही स्मूथली काम करता है। Raider में आपको स्पेशल 5 गियर दिए गए हैं जो स्पीड को boost up करने में सहायता करते हैं।
Electrical Features
Raider में आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए USB Port दिए गए हैं जो इमरजेंसी में फ़ोन चार्ज करने में सहायक होते है। इसमे Digital Speedometer लगाया गया है जो आपकी बाइक की LIVE Speed दिखाता है। इसमें जो सबसे खास बात है वो है Side-stand engine cut-off , मतलब अगर आपने गाड़ी रोककर स्टैंड लगाया तो आपकी गाड़ी आटोमेटिक बंद हो जाएगी इससे आपकी बैटरी लाइफ बढ़ जाती है।
इसमें Tripmeter भी डिजिटल लगाया गया गया है आप जैसे ही बाइक का इंजन स्टार्ट करते हैं आपकी चली गयी कुल दूरी Tripmeter में दिखाई देती है और गाड़ी बंद होने पर यह नहीं दिखाई देती। आपको टाइम देखने के लिए अपने मोबाइल या अपनी Watch को नहीं देखना है क्युकी आपके बाइक के डिस्प्ले में ही Time Clock दिया गया है।
यह भी पढ़े:
Hero Xtreme 125r,EMI मात्र 3000/ माह से शुरू,कम बजट में अच्छी बाइक
TVS Raider 125 का Mileage और Weight
माइलेज और वजन में Raider किसी से पीछे नहीं है अपने रेंज और 125 cc के सेगमेंट में यह बाइक 2024 में लीडर बनी हुई है। TVS Raider 125 का माइलेज अगर आप एक busy सिटी में देखें तो यह बाइक 71 Kmpl का माइलेज देती है और वही Highway में इसका माइलेज 66 Kmpl तक मिलता है। बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम को देखते हुए मिडिल क्लास फॅमिली के लिए यह बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकती है। Raider 125 का वजन 123 kg है जिससे राइडिंग के दौरान बाइक का बैलन्स बना रहता है। जब भी आप एक लाख रुपये तक की बाइक लेने के लिए प्लान कर रहे हो तो TVS Raider 125 को जरूर देखे।
TVS Raider 125 का Price, Down Payment और EMI
Raider 125 का On – Road Price अभी भोपाल , मध्य प्रदेश के लिए 1,14,214 रुपये है। अलग अलग शहरों के लिए कीमतें भी अलग अलग होती है यह अंतर 3 से 5 हजार तक हो सकता है क्योकि उसमे राज्यों के RTO और Other Taxes अधिक या कम हो सकते हैं।
हमारे कुछ भाईयों का बजट नहीं है की इसे कैश में खरीद सके तो , उनके लिए EMI का विकल्प भी मौजूद है। अगर आप 15000 रुपये Down Payment करते हैं तो आपको तीन वर्षों के लिए 3600 रुपये तक का EMI भरना पड़ता है। जो 10 % के ब्याज दर पर होता है। और अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर से मिलना चाहिए और वर्तमान में क्या प्राइस चल रहा है उसकी पुस्टि करनी चाहिए।
निष्कर्ष( Conclusion) :
TVS Raider 125, के सभी Features और Specifications हमने ऊपर देखा और साथ ही इसके प्राइस के बारे में भी जाना अगर आप के पास कम बजट है और आप एक लाख तक की बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो Raider एक अच्छा विकल्प होगा, क्योकि इसका माइलेज भी ठीक ठाक मिल रहा है।
Official Site Of TVS Motors : TVS Motors India
Pingback: जम्मू - कश्मीर की राइड के लिए 2024 में सबसे शानदार बाइक है, Harley Davidson X440 - Govt. Schemes & Automobile News