अगर बारिश में बाइक बंद हो जाये तो ये करें उपाय : बारिश के मौसम में अक्सर देखा जाता है की बाइक पानी में भीगने के बाद जल्दी चालू नहीं होती। हम बार बार सेल्फ और किक मारते है फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है। आज हम आपको इस समस्या का का उपाय बतायेगे जिससे अगर आपकी भी बाइक कहीं अचानक बंद पड़ जाये तो आप भी यह तारिका आजमा कर अपनी बाइक को 2 मिनट में चालू कर सके। यह बहुत आम समस्या है लेकिन इसका सही उपाय कोई नहीं बताता और हम किक मार – मार परेशान रहते हैं।
Table of Contents
बारिश में बाइक बंद होने का कारण
मानसून में अच्छी बारिश चलती रहे और आप अपनी बाइक लेके कही जाये तो अचानक आपकी बाइक बंद हो जाती है। ऐसा सबके साथ नहीं होता लेकिन कुछ लोगो की बाइक बारिश में बंद पड़ जाती है और उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाइक के बंद होने की सबसे बड़ी वजह है आपकी बाइक का प्लग जोकि पानी में पूरी तरह से भीग जाता है।
अगर आपकी बाइक में प्लग के ऊपर प्लास्टिक या रबर का कवर नहीं लगा हुआ है तो अक्सर ऐसा होता है। जब भी आप बाइक को बारिश के मौसम में बाहर निकालें तो, एक बार प्लग को जरूर देख ले। उसे पूरी तरह कवर करने का कुछ उपाय कर लें ताकि पानी प्लग तक ना पहुंचें।
अगर बारिश में बाइक बंद हो जाये तो ये करें उपाय
मानसून के टाइम बाइक का बारिश में भीगकर बंद होना सामान्य है। अगर आप कहीं जा रहें है और रास्ते में कही ज्यादा पानी भरा मिल गया तो आपकी बाइक का इंजन पानी में पूरी तरह से भीग जाता है और आपकी बाइक जहटके देकर बंद पड़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपकी बाइक का प्लग पानी से भीग जाता है और उसमे कार्बन लगने लगता है।
बाइक जब आपकी स्टार्ट न हो रही हो तो नीचे बताई गयी टिप्स आजमाएं –
- सबसे पहले तो आप अपनी बाइक का प्लग को खोले और ठीक से साफ़ करें।
- अगर प्लग में जंग जैसा दिख रहा है या कचरा जमा है तो उससे किसी रेतीली चीज से घिसें।
- प्लग का पानी पूरी तरह से साफ़ करें।
- अगर 7 – 8 किक माँरने के बाद अभी भी बाइक सॉर्ट नहीं हो रही है तो अपनी बाइक को थोड़ा झुकाकर पानी बाहर निकालें। अगर आपकी बाइक भारी है तो थोड़ा सावधानी से झुकाएं।
- इससे आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी।
- अगर अब भी बाइक स्टार्ट न हो तो आपकी बाइक में कुछ तो गड़बड़ी है यह बारिश की वजह से नहीं बंद हुई है इसे अपने किसी नजदीकी मैकेनिक से ठीक कराएं।
पेट्रोल टैंक में पानी जाने से भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है
अगर बारिश में बाइक बंद हो जाये तो ये करें उपाय : मान लीजिये आपने बाइक को कहीं बारिश में खड़ा किया हुआ है और आपकी बाइक का पेट्रोल टैंक का कैप सही से बंद नहीं है या फिर कही से लीकेज है तो बाहर का पानी पेट्रोल तक पहुँच जाता है जिससे बाइक जल्दी चालू नहीं होती है। या फिर चलते चलते झटके मारकर बंद हो जाती है। इससे आपकी बाइक का पेट्रोल फ़िल्टर भी ख़राब हो सकता है।
इसलिए कभी भी बारिश के मौसम में बाहर निकलते समय एक बार अपनी बिकें का पेट्रोल टैंक जरूर चेक कर लें। हो सके तो किसी प्रकार का कवर का इस्तेमाल करे, जोकि बाजार में आसानी से 150 – 200 में मिल जाते हैं।
अगर आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी जाता है तो आपको किसी मैकेनिक के पास जाकर इसे ठीक करवाना चाहिए। वो इसे खोलकर पूरी तरह से साफ करते है और पानी वाले पेट्रोल को बाहर निकाल देते हैं। बारिश के मौसम में सावधानी बहुत जरुरी है।
बारिश में बाइक बंद हो जाये तो क्या करें ?
अगर आपकी बाइक भी बारिश में भीगने के कारण बंद हो गयी तो आपको सबसे पहले बाइक के इंजन प्लग को बाहर निकालकर साफ़ कर लेना है अगर उसमे किसी प्रकार का जंग या धूल मिट्टी जमा है तो साफ़ कर लेना चाहिए। अब आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी।