SSC CHSL पोस्ट की सैलरी कितनी होती है? 5 साल बाद एसएससी सीएचएसएल कर्मचारी को मिलती है इतनी सैलरी

SSC CHSL SALARY: एसएससी सीएचएसएल सबसे शानदार नौकरी है जिन युवाओं ने 12वीं पास की है और अब आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं सीधे ही किसी सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं। अगर आप भी एसएससी के लिए एग्जाम देने जा रहे हैं और आपको यह शंका है कि इसमें कितना सैलरी मिलता है तो आज आपकी वह सभी शंकाएं हम दूर कर देंगे। आज के इस आर्टिकल में आपको हम यह बताएंगे, की एसएससी सीएचएसएल में नौकरी पाने के बाद कितना सैलरी मिलता है।

SSC CHSL post salary month 2025

SSC CHSL Salary Per Month

कर्मचारी चयन आयोग हर साल 12वीं पास युवाओं के लिए ढेर सारी वैकेंसी निकलता है जिस देश के युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना साकार हो पता है। कई लोग हैं जो इसकी सैलरी जानने के इच्छुक हैं तो आईए जानते हैं की सैलरी कितना होती है। 2025 में कर्मचारी चयन आयोग ने 23 प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट किया है यानी इस साल जो युवा एसएससी नौकरी पाएगा, उसे पिछले साल की अपेक्षा 23 परसेंट बढ़कर पेमेंट मिलेगा। महंगाई के अनुसार, वेतन में बढ़ोतरी होती रहती है।

सातवें वेतन आयोग के बाद SSC CHSL पोस्ट की सैलरी

सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग में चयनित अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है। नीचे हमने एक लिस्ट दी है जहां आप पदों के अनुसार मासिक वेतन देख सकते हैं:

SSC CHSL Posts and Salary 2025

PostPay Scale
Lower Divisional Clerk (LDC)Rs. 19,900 – 63,200/-
Junior Secretariat Assistant (JSA)Rs. 19,900 – 63,200/-
Postal Assistant (PA)Rs. 25,500 – 81,100/-
Sorting Assistant (SA)Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO) (Pay Level-4)Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO) (Pay Level-5)Rs. 29,200 – 92,300/-
DEO (Grade A)Rs. 25,500 – 81,100/-
SSC CHSL Salary Per Month 2025″

Read Also: सिर्फ 12वीं पास में मिल रही है सरकारी नौकरी, SSC CHSL 2025 की 3131 वैकेंसी से बदल सकती है आपकी किस्मत

SSC CHSL Salary After 5 Years

5 साल बाद SSC CHSL कर्मचारी की सैलरी उनके पद, वेतन स्तर और पोस्टिंग की जगह के अनुसार काफी बढ़ सकती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई कर्मचारी प्रमोशन पाकर Assistant Audit Officer (AAO) बन जाता है, तो उसकी सैलरी लगभग ₹65,000 से ₹70,000 प्रति माह हो सकती है।

SSC CHSL पोस्ट की सैलरी 2025
ssc chsl salary

इसी तरह, अगर कोई Income Tax Inspector या Assistant Section Officer बनता है, तो उसे करीब ₹60,000 से ₹65,000 प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है।

एसएससी सीएचएसएल 2025 में इन पदों पर होगी भर्ती

एसएससी सीएचएसएल हर साल कई सारे पदों पर वैकेंसी निकलता है इसमें सबसे अधिक वैकेंसी लोअर डिवीजन क्लर्क की होती है जिसे एलडीसी कहा जाता है. इसके अलावा और भी पद है जैसे जूनियर सचिव सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर।

एसएससी सीएचएसएल 2025 में पदों की संख्या

इस साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अच्छी खासी वैकेंसी निकाली गई है, इनमें कुल रिक्तियां 3131 है। इसमें सबसे अधिक वैकेंसी लोअर डिवीजन क्लर्क की है। यह राष्ट्रीय स्तर पर वैकेंसी हैं यानी पूरे देश के युवा 3131 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तभी तो कंपटीशन बढ़ता जा रहा है।

सीएचएसएल 2025 में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

एसएससी सीएचएसएल का ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू हो गया है और इसके फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 है। अगर आपको भी कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के तहत सरकारी नौकरी पाना है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगी और परीक्षा की तारीख 8 से 18 सितंबर 2025 तय की गई है। इसमें परीक्षा कई टियर में होती है इसीलिए यह परीक्षा 8 से 9 दिन तक चलती है। आप देश के किसी भी कोने में रहकर यह परीक्षा दे सकते हैं।

Read Also: 2025 में आंगनबाड़ी सहायिका की सैलरी कितनी होगी? जानिए गांव की बहनों के लिए क्या खुशखबरी है

निष्कर्ष

12वीं पास युवाओं के लिए यह शानदार मौका है वह एसएससी सीएचएसएल के जरिए अपना एक नया भविष्य बना सकते हैं। सरकारी नौकरी मिलने के बाद आदमी की जिंदगी संवर जाती है और साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए एक आधार बन जाता है। 50,000 के ऊपर मिलता है जिससे जीवन यापन उच्च स्तरीय बीतता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top