SSC CHSL फॉर्म भरने वालों के लिए एक जरूरी अपडेट आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल 2025 के आवेदन फॉर्म में सुधार की तारीख में थोड़ा बदलाव कर दिया है। पहले ये करेक्शन विंडो 23 और 24 जुलाई को खुलने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख 25 से 26 जुलाई रात 11 बजे तक कर दी गई है।

अब सोचिए, जिसने SSC फॉर्म में गलती कर दी हो, नाम हो या डेट ऑफ बर्थ. उनके लिए ये मौका किसी राहत से कम नहीं है। आयोग ने 22 जुलाई को एक नोटिस जारी करके ये जानकारी दी, ताकि सभी को समय रहते पता चल जाए और कोई मौका मिस न कर दे।
SSC CHSL फार्म में सुधार ऐसे करें
जो भी उम्मीदवार फॉर्म में कुछ बदलना चाहते हैं, वो SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 25 से 26 जुलाई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। पर ध्यान रहे, बदलाव सिर्फ कुछ चुनिंदा चीज़ों में ही हो सकता है – जैसे आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर और 10वीं का रोल नंबर। ये सब वो जानकारी है जो बाद में बहुत जरूरी पड़ती है, इसलिए जो भी सुधार करना हो, बहुत ध्यान से करना चाहिए।
Read Also: SSC CHSL पोस्ट की सैलरी कितनी होती है?
एसएससी सीएचएसएल करेक्शन फीस
अब बात करते हैं फीस की, पहली बार जब आप सुधार करेंगे तो एसएससी सीएचएसएल करेक्शन फीस 200 रुपये देने होंगे। लेकिन अगर पहली बार में कुछ छूट गया और आपको दूसरी बार फिर से सुधार करना पड़ा, तो इसकी फीस 500 रुपये हो जाएगी। मतलब सीधी बात, जितना जल्दी और सही तरीके से सुधार कर लें, उतना अच्छा।
और हां, करेक्शन का मौका बस दो बार ही मिलेगा। मतलब, पहली बार में अगर फिर से कोई गलती रह गई तो दूसरी बार ही आखिरी मौका होगा। इसलिए लोग यही सलाह दे रहे हैं कि एक-एक चीज़ को ध्यान से पढ़ें और फिर ही सबमिट करें। क्योंकि एक छोटी सी गलती भी आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है।
SSC CHSL फार्म में सुधार का आखिरी मौका
एसएससी सीएचएसएल में जिनका भी फॉर्म गलत भर गया है उनके लिए यह सुधार का आखिरी मौका है। अगर इस बार भी उन्होंने सुधार नहीं करवाया, तो वह एसएससी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे और सरकारी नौकरी पाने का सपना भी उनका अधूरा रह जाएगा। इसीलिए आप इसकी अंतिम तारीख के पहले अपने एसएससी सीएचएसएल के फॉर्म में सुधार करवा ले।
Pingback: Bank of Baroda भर्ती: 2500 वैकेंसी के लिए अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल - MP News Hindi
Pingback: Sheopur: क्या अनाथ को गोद लेना गुनाह है? मां की हत्या करने वाले बेटे को कोर्ट ने सुनाई फांसी - MP News Hindi