Shajapur News In Hindi: शाजापुर में रात का डरावना हादसा, ट्रैक्टर पलटा, लेकिन बच गई जानें!

शाजापुर की रात अचानक हड़कंप से भर गई जब लालघाटी इलाके में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। रात के सन्नाटे में हुई ये घटना कुछ सेकंड की थी, लेकिन जिसे देखा उसने कहा — “भगवान का शुक्र है, बड़ी जानें बच गईं।”

Shajapur News In Hindi

कहानी कुछ यूं है कि देवास जिले की विजयागंज मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली प्याज लेकर शाजापुर की कृषि उपज मंडी जा रही थी। ड्राइवर और उसके साथ बैठा कर्मचारी आराम से लालघाटी के रास्ते पर जा रहे थे कि तभी अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। बस फिर क्या था, ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा ताकि टक्कर न हो, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

Shajapur News In Hindi

पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लेकिन राहत की बात ये रही कि ट्रैक्टर की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी, वरना ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था। ड्राइवर और उसका साथी मामूली रूप से घायल हुए, जबकि बाइक सवार भी सुरक्षित बच गया। कुछ सेकंड के लिए सबको ऐसा लगा कि अब कोई बड़ी अनहोनी हो जाएगी, पर किस्मत ने साथ दे दिया।

वह जगह सड़क के चौराहे के पास थी, जहां से अक्सर गाड़ियां गुजरती रहती हैं। अगर उस वक्त ट्रैक्टर तेज गति में होता या आसपास ज्यादा भीड़ होती, तो ये पलटाव बड़ा खतरा बन सकता था। लोगों ने कहा कि “भगवान का शुक्र है, सब ठीक-ठाक निकल गया, वरना नजारा कुछ और होता।”

दूसरी तरफ, सीधी जिले के एक गांव से एक और खबर आई जिसने लोगों को परेशान कर दिया। वहां लाखों की चोरी हो गई — सोने-चांदी के जेवर, नगद पैसे और कीमती सामान सब गायब। और सबसे चौकाने वाली बात ये है कि पंद्रह दिनों के अंदर गांव में ये दूसरी चोरी है। लोग कह रहे हैं कि अब रात को चैन की नींद सोना मुश्किल हो गया है।

इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन भी काफी व्यस्त रहने वाला है। सुबह वो भोपाल के शारदा विहार आवासीय विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे, फिर दोपहर में इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में नंदा नगर गोल स्कूल में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को लसुड़िया इलाके में नई बनी खाद्य एवं औषधि विभाग की प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। रात को नौ बजे वे इंदौर से उज्जैन के लिए निकलेंगे।

मतलब, एक तरफ प्रदेश में घटनाओं की खबरें हैं, तो दूसरी तरफ सरकार के कार्यक्रम भी पूरे जोश से चल रहे हैं। जिंदगी हर तरफ अपने रंग दिखा रही है, कहीं डर, कहीं राहत और कहीं व्यस्तता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top