अगर आपने shaadi com में अपना अकाउंट या प्रोफाइल बनाया था अब आप चाहते हैं उसे परमानेंटली डिलीट करना है और वह आपसे नहीं हो पा रहा है। तो आप इस आर्टिकल की मदद से अपने shaadi com के अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं वह भी परमानेंटली। आईए देखते हैं इसका प्रोसेस?

Table of Contents
Shaadi com क्या है?
Shaadi com एक ऐप है जिसमें अनमैरिड युवा अपने आप को रजिस्टर करते हैं, अपना प्रोफाइल बनाते हैं इसके बाद Shaadi com इनके प्रोफाइल से इंटरेस्ट के अनुसार कपल मैच करता है। शादी के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढने में Shaadi com युवाओं की मदद करता है। कुछ लोगों को यह काफी पसंद आया लेकिन प्रीमियम अधिक होने के कारण कुछ लोग इसके खिलाफ भी गए हैं। Shaadi.com अकाउंट डिलीट कैसे करें?
Shaadi com का अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
अगर आपने अपना प्रोफाइल Shaadi com में बना लिया है और आप उसे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपने अकाउंट डिलीट कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको shaadi.com ऐप या ब्राउज़र पर जाना होगा।
- आपको होम पेज पर लोगिन करने का ऑप्शन मिलेगा, उसमें लॉगिन कर ले।
- मेनू में आपको और ट्रिपल लाइन मिलेगी जहां से आपको मेनू खोलना है।
- मेनू स्क्रॉल करके नीचे तक जाए और अकाउंट सेटिंग को खोलें।
- अकाउंट सेटिंग में आपको एक डिलीट प्रोफाइल लिंक करके विकल्प मिलेगा, उसे ओपन करें।
- आपके सामने अब दो ऑप्शन आएगा, अकाउंट को हाइड करें या फिर डिलीट करें।
- आप डिलीट वाले ऑप्शन पर आगे बढ़े।
Read Also: जय जगन्नाथ Wishes! रथ यात्रा के पावन पर्व पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।
क्या होगा अगर Shaadi com का अकाउंट डिलीट नहीं किया
अगर आपने Shaadi com में अपना प्रोफाइल बनाया है और आप उसे इस्तेमाल नहीं करते तो Shaadi com, 30 दिनों के अंदर उसे खुद ही डिलीट कर देता है। इसलिए आपको इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर आपके अकाउंट में कोई एक्टिविटी नहीं हो रही है तो आप अकाउंट Shaadi com से हटा दिया जाएगा।
अगर आपके ऊपर दिए गए गाइड समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो की मदद से भी Shaadi com पर बना अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
Credit: AccountDeleters You tube (Shaadi.com अकाउंट डिलीट कैसे करें)
निष्कर्ष
कभी-कभी क्या होता है हम लोगों की बात सुनकर Shaadi com पर अकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन वहां के प्रीमियम फीचर्स हमें पसंद नहीं आती और हम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। यह आपकी नहीं बहुत से लोगों की समस्या है। ऐसे कई सारे ऐप हैं, जिनमे अकाउंट डिलीट होने जैसी समस्या आती है।