इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदकर आप बचा सकते है महीने के हज़ारों रुपये, देखिये Revolt RV1 Electric Bike के बेहतरीन फीचर्स और राइडिंग रेंज, कीमत 1 लाख मात्र

Revolt RV1 Electric Bike: अगर आप भी अपने पैसे बचाकर अमीर आदमी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेट्रोल और डीजल के खर्चों को कण्ट्रोल करना होगा। इसका सबसे शानदार उपाय जो मुझे आज के दौर में लग रहा है वो है EV बाइक का इस्तेमाल। आप भले ही इस बात को हल्के में लेते हैं कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से कितना ही पैसा बचा पाएंगे लेकिन यह बहुत बढ़िया उपाय है जिससे आप महीने के हज़ारों बचा सकते हैं। अभी अगर आपको इलेक्ट्रिक बाइक लेनी है तो Revolt RV1 सबसे अच्छा विकल्प होगी। इसमें अच्छा खासा राइडिंग रेंज देखने को मिल रहा है। आइये देखते हैं इसके बारे में और भी ख़ास बातें।

Revolt RV1 Electric Bike में मिलती है धांसू टॉप स्पीड

आप अगर यह सोचते हैं की इलेक्ट्रिक बाइक बहुत स्पीड भागती नहीं है तो आप बिलकुल गलत हैं, अब वह जमाना रवाना हो गया। अब नयी – नयी टेक्नोलॉजी से बनने वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइक को भी टक्कर दे रहीं हैं। जैसे Revolt RV1 Electric Bike को ही देखिये जिसमे आपको 70kmph की टॉप स्पीड मिलती है। क्या लगता है आपको की यह टॉप स्पीड कम है! आप ही बताइये शहर की ट्रैफिक में आप अपनी बाइक कितनी स्पीड तक भगा लेते है। शहर में चलाने के लिए यह इलेक्ट्रिक बाइक सबसे जोरदार बाइक रहेगी।

Read Also: 125cc में सबसे अच्छी माइलेज बाइक कौन सी है?

Revolt RV1 Electric की राइडिंग रेंज की कितनी है

बाइक की राइडिंग रेंज 100 किलोमीटर प्रति चार्जिंग है इसका मतलब अगर आपने बैटरी को फुल चार्ज किया है तो आपकी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1, 100 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेती है। यह अच्छी राइडिंग रेंज मानी जा सकती है क्योकि आपकी बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। बाइक का कर्ब वजन भी देखे तो 108 किलोग्राम का बताया जा रहा है, ऐसा कहा जाता है की बाइक का वजन अच्छा हो तो बाइक रोड में फिसलती नहीं है।

घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने जाने के लिए यह बाइक सबसे बढ़िया चुनाव हो सकती हैं। और अगर आप अपने बेटे को कॉलेज जाने के लिए यह बाइक खरीद रहे हैं तो भी यह काफी सेफ है। बाइक में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक के शानदार फीचर्स कौन कौन से हैं

  • बाइक में आपको डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है जो आपकी बाइक द्वारा चली गयी दूरी का हिसाब रखता है।
  • बाइक की स्पीड के लिए एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी लगाया गया है।
  • अगर बाइक का साइड स्टैंड ओपन है तो बाइक स्टार्ट नहीं होती है इसके लिए सेंसर लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा आपको डिजिटल ट्रिपमीटर भी मिल जायेगा।
  • रिवोल्ट का सबसे खास फीचर्स Reverse Mode है जिसमे आपकी बाइक पीछे भी चलती है।
  • इंजन स्टार्ट के लिए बाइक में किल स्विच बटन भी दी गयी है।
  • अगर बाइक की बैटरी Low होगी तो इसमें आपको अलर्ट दिखाया जाएगा। यह काफी लाभकारी फीचर्स है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक 250kg तक का वजन आराम से उठा सकती है।

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक की बैटरी कितने समय में चार्ज हो जाती है।

Revolt RV1 Electric Bike
Revolt RV1 Electric Bike

रिवोल्ट RV1 की बैटरी को फुल चार्ज होने में साढ़े 4 घंटे का समय लगता है। जिसमे 2 घंटे 15 मिनट में बाइक की बैटरी 80% तक और साढ़े 4 घंटे में 100% तक चार्ज होती है। यह 2.2 kWh की लीथियम आयन पोर्टेबल बैटरी होती है।

रिवोल्ट RV1 के ब्रेक्स और सस्पेंशन

Credit: EV Gyan

Revolt RV1 में आपको आगे के व्हील में टेलीस्कोपिक फोर्क का सस्पेंशन मिलता है जबकि पीछे के व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। ब्रैकिंग सिस्टम में भी रिवोल्ट किसी से कम नहीं है क्योकि इसमें CBS टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के अगले और पिछले दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसका टायर ट्यूबलेस है और व्हील टाइप अलॉय व्हील है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का दिया गया है जो इसे ख़राब रास्ते पर चलने के लिए भी तैयार रखता है।

Read Also: हीरो HF Deluxe का माइलेज कितना मिलता है?

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक में वॉरंटी कितने साल की मिलती है।

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 की वारंटी की बात कर रहें हैं जो आपको कंपनी की तरफ से बाइक खरीदने के समय पर मिलती है तो यह 5 साल है। कहने का तात्पर्य यह है की कंपनी बाइक के मोटर की गारंटी 5 साल की देती है और बाइक की बैटरी की गारंटी भी 5 साल की ही देती है। अब आपको इससे अधिक वारंटी कोई भी कंपनी नहीं देती। हालाकिं इतने साल में तो आप वैसे ही बाइक बदल देंगे।

मोटर की गारंटी 5 साल
बैटरी की गारंटी5 साल
Revolt RV1 Electric Bike Warranty
रीवोल्ट RV1 की ऑनरोड कीमत 2024

देखिये ऐसा है की Revolt RV1 के 4 वैरिएंट लांच किये गए हैं और चारों वैरिएंट की कीमत भी अलग अलग हैं। इसमें सबसे महगा वैरिएंट RV1 Plus (टाइटन – रेड – सिल्वर) है जिसकी राइडिंग रेंज 160 किमी/चार्जिंग है। आइये इसे एक चार्ट के माध्यम से समझते हैं

Revolt RV1 Variant Riding Range On-Road Price (Rs)
RV1 Plus (Titan Red Silver)160km/charge1,15,000
RV1 Plus160km/charge1,11,000
RV1 Standard (T- R – S)100km/charge99,000
RV1 Standard100km/charge96,000
रीवोल्ट RV1 की ऑनरोड कीमत 2024

Revolt RV1 Electric Bike: FAQ

Revolt RV1 Electric Bike की टॉप स्पीड क्या है?

Revolt RV1 की टॉप स्पीड 70 km/h है, जो शहर में चलाने के लिए उपयुक्त है। और सुरक्षित भी है।

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक की वारंटी कितनी है?

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर और बैटरी दोनों की वारंटी 5 साल की है।

क्या Revolt RV1 सर्विसिंग में कोई कठिनाई होती है?

इसमें कोई भी कठिनाई नहीं है क्योंकि, Revolt RV1 की सर्विसिंग और सपोर्ट नेटवर्क देशभर में उपलब्ध है, जिससे देखभाल आसान हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top