RRB Technician Recruitment 2025: 6180 पदों पर रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025

रेलवे में नौकरी पाने का सपना तो हर किसी ने देखा होता है, और जब ऐसा मौका सामने आता है तो दिल सच में खुशी से भर जाता है। इस बार रेलवे RRB ने टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए पूरे 6180 पदों पर भर्ती निकाली है। सोचिए, इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी है, मतलब इस बार काफी लोगों की किस्मत चमक सकती है। आईए जानते हैं आवेदन की अंतिम तारीख कब तक है?

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

28 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, और 28 जुलाई 2025 तक आप आराम से फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन हां, अगर मन बना लिया है तो फिर देर क्यों? क्यूंकि आखिरी दिन नेट स्लो हो जाता है, साइट भी कभी-कभी डाउन हो जाती है तो समझदार वही है जो टाइम पर आवेदन फॉर्म भर दे।

RRB टेक्नीशियन भर्ती आवेदन शुल्क

अगर बात करें एक्जाम फीस की तो जनरल, ओबीसी और EWS कैटिगरी वालों को ₹500 फॉर्म फीस देने होंगे, जबकि SC/ST/PH और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए ₹250 है। परीक्षा होने के बाद जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वालों को ₹400 रिटर्न मिलेगा जबकि एससी एसटी वर्ग और महिलाओं को 250 रुपए बैंक खाते में वापस आ जाएगा।

रेलवे RRB टेक्नीशियन भर्ती के लिए योग्यता

अब अगर पढ़ाई की बात करें तो इसके लिए आपके पास कुछ खास डिग्रियों का होना ज़रूरी है। मतलब B.Sc अगर आपने फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, IT या इंस्ट्रूमेंटेशन में किया है, या फिर इनका कोई कॉम्बिनेशन, तो आप पूरी तरह से एलिजिबल हैं। अगर आपके पास यह डिग्रियां हैं तो आप टेक्नीशियन के लिए आवेदन करें

RRB Technician Recruitment 2025 की अधिकतम आयु

रेलवे RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए हर कोई आवेदन करना चाहता है लेकिन उसकी आयु भी दिक्कत बन जाती है आपको बता दें कि, ग्रेड III टेक्नीशियन के लिए 18 से 33 साल और ग्रेड I सिग्नल के लिए 18 से 36 साल आयु तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार रिज़र्व कैटेगरी वालों को छूट भी मिलेगी।

कुल पदों की संख्या

RRB की ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है जो रेलवे में काम करना चाहते हैं, तकनीकी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। और 6180 पद ये कोई छोटा मौका नहीं है। ऐसे मौके रोज नहीं आते, और जब आते हैं तो कई बार जिंदगी बदल देते हैं। लोग कहते हैं कि सरकारी नौकरी तो किस्मत वालों को मिलती है, लेकिन हम कहते हैं, किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जो मेहनत करते हैं और सही वक्त पर कदम उठाते हैं।

Read Also:

हमीदिया कॉलेज भोपाल में 5 पदों के लिए अतिथि विद्वान भर्ती, आवेदन शुल्क ज़ीरो

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी की सैलरी 2025: जानिए In-Hand सैलरी, भत्ते, शहरों के अनुसार वेतन और प्रोमोशन

3 thoughts on “RRB Technician Recruitment 2025: 6180 पदों पर रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025”

  1. Pingback: IB ACIO भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3717 पदों पर बंपर वैकेंसी - MP Tech & Jobs

  2. Pingback: Bank of Baroda भर्ती: 2500 वैकेंसी के लिए अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल - MP News Hindi

  3. Pingback: इंदौर बारिश अपडेट: जुलाई का कोटा शायद इस बार भी नहीं पूरा होगा - MP News Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top