
Omkareswar News: तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर मैं दर्शन करने गए दो श्रद्धालुओं की मौत नर्मदा नदी में डूबने से हो गई। यह दोनों श्रद्धालु उसे स्थान पर नहाने गए थे जहां प्रतिबंध लगा हुआ था। बड़े-बड़े बोर्ड होने के बावजूद यह दोनों श्रद्धालु गहरे पानी में गए थे। हादसे के शिकार हुए दोनों श्रद्धालुओं में से एक की जान पानी में डूबने के कारण चली गई, वहीं दूसरे को आसपास के लोगों ने बचा लिया। आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबे दो श्रद्धालु
दरअसल, ओंकारेश्वर मंदिर में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले विशाल और मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पंकज ओंकारेश्वर मंदिर के गोमुख घाट पर स्नान करने गए थे। आपको बता दें कि इस स्थान में स्नान करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया था और बोर्ड में भी साफ-साफ लिखकर रखा था कि, इस स्थान पर पानी का लेवल कभी भी ऊपर या नीचे हो सकता है। लेकिन, इन दोनों ने इसे नजर अंदाज किया और वहां नहाने चले गए, जिससे यह हादसे का शिकार हो गए।
स्नान के लिए प्रतिबंधित है गोमुख घाट
ओंकारेश्वर में देश के सभी शहरों से लोग तीर्थ यात्रा पर आते हैं और नर्मदा नदी पर स्नान करके प्रभु का ध्यान करते हैं। लेकिन ओंकारेश्वर नदी के गोमुख घाट पर ऐसे हद से होते रहते हैं क्योंकि इस घाट पर पानी का लेवल कभी भी कम और ज्यादा होता रहता है। इसीलिए प्रशासन ने यहां पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाए हैं और उसमें लिखा है कि यह एरिया स्नान के लिए प्रतिबंधित है इसके बावजूद लोग अगर स्नान के लिए जाते हैं तो हादसे का शिकार होना तो निश्चित है।
दो सगे भाइयों की भी इसी जगह डूबने से हुई थी मृत्यु
अपने खबरों में पढ़ा होगा, कुछ सप्ताह पहले नर्मदा और कावेरी नदी के इसी संगम पर इंदौर के दो सगे भाइयों की मौत नदी पर नहाने के दौरान हुई थी। वह जब पानी में नहाने के लिए उतरे तो पानी का लेवल कम था लेकिन अचानक पानी का लेवल बढ़ जाने से दोनों पानी में डूब गए थे जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
ओंकारेश्वर की व्यवस्था पर भी सवाल
इस प्रकार की घटनाओं के बाद ओंकारेश्वर की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग कहते हैं कि वहां कोई देखने वाला नहीं है व्यवस्था में कहीं ना कहीं चूक हो रही है। वहीं ओंकारेश्वर व्यवस्थापक नियमों को और कड़े कर रहे हैं। जिससे लोगों को इस प्रकार से जानना गंवानी पड़े, लेकिन लोगों को भी इन प्रतिबंधों का पालन करना होगा, अन्यथा इस प्रकार की घटनाएं उनके साथ होती ही रहेगी।
Read Also:
एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025: बस कुछ ही दिन का इंतज़ार, रिजल्ट कभी भी आ सकता है
Pingback: सोनम रघुवंशी को जेल में गए एक महीने हो गए, जेल में सोनम से मिलने उसके परिवार का कौन आया? जानिए पूरा स