Kantara: Chapter 1 का ऐलान हुआ, कांतारा 1 फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़

रिषभ शेट्टी ने जब कांतारा रिलीज़ की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये फिल्म लोगों के दिलों पर इस कदर राज करेगी। जंगल, संस्कृति, और लोककथाओं का ऐसा मेल पहले कम ही देखा गया था। और अब, उसी कांतारा की कहानी को आगे नहीं, बल्कि पीछे ले जाया जा रहा है, क्योंकि Kantara: Chapter 1 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।

कांतारा चैप्टर 1 फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़

इस बार कहानी का दायरा बड़ा है, बजट भी बड़ा है और रिषभ शेट्टी का लुक तो ऐसा है कि सोशल मीडिया पर लोग बस उसे ही शेयर किए जा रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया और यकीन मानिए, वो पोस्टर देखते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। आग के बीच एक योद्धा की तरह कुल्हाड़ी और ढाल लिए हुए रिषभ शेट्टी, ऐसा लगा जैसे कोई प्राचीन कहानी फिर से ज़िंदा हो गई हो।

Kantara: Chapter 1
Kantara Chapter 1 release date 2025

फिल्म की बात करें तो कांतारा: चैप्टर 1 इस बार सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रहने वाली। पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी को बंगाली भाषा में भी रिलीज़ किया जा रहा है। मतलब साफ है, इस बार देश के कोने-कोने तक इसकी गूंज सुनाई देगी।

रिलीज़ डेट पक्की हो गई है, अब बस इंतज़ार है

Kantara: Chapter 1 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है 2 अक्टूबर 2025 को। जी हां, गांधी जयंती के दिन। तो छुट्टी का दिन है, फिल्म का प्लान पक्का समझिए। वैसे अभी शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है। टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि तय वक्त पर फिल्म तैयार हो जाए। सुनने में आ रहा है कि कई बड़े लेवल के विजुअल इफेक्ट्स इस बार डाले जा रहे हैं, जिससे फिल्म को एकदम अलगी लेवल पर ले जाया जाए।

कांतारा चैप्टर 1 इस दिन होगी रिलीज

ये फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, एक अहसास है। जो लोग कहानियों में लोककथाएं, इतिहास और भावनाएं तलाशते हैं, उनके लिए ये किसी खजाने से कम नहीं लगती। कांतारा: चैप्टर 1 सिर्फ एक फिल्म नहीं, ये एक अनुभव बनने जा रही है। अब तो बस 2 अक्टूबर का इंतज़ार है और दिल से यही दुआ है कि ये चैप्टर भी लोगों के दिलों में वही जगह बना ले, जैसी पहली फिल्म कांतारा ने बनाई थी।

कांतारा चैप्टर 1 फिल्म से जुड़ी जरूरी जानकारी एक नजर में

जानकारीविवरण
फिल्म का नामकांतारा: चैप्टर 1
डायरेक्टररिषभ शेट्टी
प्रोड्यूसरहोम्बले फिल्म्स
म्यूजिकअजननीश लोकनाथ
रिलीज़ डेट2 अक्टूबर 2025
भाषाएंकन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली
स्टार कास्टरिषभ शेट्टी (मुख्य भूमिका)

म्यूजिक से लेकर मेकिंग तक सब कुछ टॉप लेवल का

जहां एक तरफ रिषभ शेट्टी फिल्म को लिख रहे हैं, निर्देशित कर रहे हैं और खुद ही लीड रोल में भी हैं, वहीं दूसरी ओर, संगीत का जिम्मा फिर से अजननीश लोकनाथ के हाथों में है। उनके बैकग्राउंड म्यूजिक ने पिछले पार्ट में जो माहौल बनाया था, वो कोई भूल ही नहीं सकता। फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है Hombale Films, जो पहले KGF और Salaar जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। तो सोचिए, जब यही प्रोडक्शन हाउस, रिषभ शेट्टी और कांतारा जैसी कहानी मिल जाए, तो फिर क्या होगा।

Read Also: Rakhi 2025: राखी पर नहीं है भद्राकाल, जानिए तारीख, शुभ मुहूर्त और क्यों है ये सबसे खास रक्षाबंधन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top