रॉयल इनफील्ड की बुलेट और क्लासिक की छुट्टी, अब लोगो को पसंद आ रही जावा की यह बाइक, Jawa 350 Chrome 2024

Jawa 350 Chrome 2024 : रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने वाली जावा 350 क्रोम ने भारतीय बाजार में तबाही मचा रखी है। इसे देखने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। बाइक में अलॉय व्हील इसके लुक को और बेहतरीन बनाते हैं। 334cc के इंजन के साथ आने वाली यह बाइक लबे सफर तय करने के लिए बेहतर विकल्प है। आज हम इसके सभी फीचर्स और इसकी 2024 में चल रही कीमत के बारे में बात करेंगे। साथ ही ये भी देखेंगे की बाइक कितने का माइलेज देती है।

Jawa 350 Chrome Engine Capacity

जावा कंपनी की एक शानदार बाइक Jawa 350 का इंजन 334cc का है जो अधिकतम 22.5 ps की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के प्रकार की बात करे तो यह सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन है जिसमे लिक्विड कूल्ड सिस्टम दिया गया है। बाइक को इस तरह से तैयार किया गया है की लम्बी दूरी तय करने के दौरान ये जल्दी गर्म न हो। अपने सेगमेंट में ये अभी के समय सबसे बेस्ट बाइक मानी जा रही है।

Jawa 350 Chrome 2024 Mileage Update

जावा 350 में आपको इंजन के साथ माइलेज भी शानदार देखने को मिल जायेगा। कंपनी के अनुसार बाइक का कुल माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर का है। 30 kmpl का माइलेज देने वाली यह बाइक आपको अच्छी टैंक कैपेसिटी के साथ मिलती है। बाइक के फ्यूल टैंक की अधिकतम क्षमता 13.2 लीटर की है।

Jawa 350 Features List
  • बाइक में स्पीडोमीटर और ओडोमीटर सिंपल दिए गए हैं। जो बाइक की वर्तमान स्पीड को दिखातें है।
  • यह बिक्र एक सिंगल सीटर बाइक है।
  • बाइक की बॉडी क्रूजर टाइप है।
  • बाइक का कुल वजन 194 किलोग्राम है।
  • बाइक के हेड लाइट में आपको हैलोजन देखने को मिलेगा।
  • फ्यूल कम होने की स्थिति में बाइक के गेज में दिखाई देगा।
  • बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में भी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
  • बाइक के पहिये अलॉय से बने हुए हैं।
  • बाइक की टॉप स्पीड 135 kmph से 140 kmph तक बताई गयी है।
Jawa 350 Chrome all Colors

वैसे तो बाइक सभी रंगो में शानदार दिखती है लेकिन मैरून कलर और ब्लैक कलर लोगो को अधिक पसंद आ रहे है। बाइक एक अलग लुक के लिए जानी जा रही है। इसके कुल 4 कलर वेरिएंट हैं जो अभी आपको इंडिया में मिल जायेगे।

  • Black
  • Mystique Orange
  • Maroon
  • Blue

Jawa 350 Chrome Price In India 2024

Jawa 350 Chrome 2024 के प्राइस की बात करे तो यह बाइक आपको 2 लाख 9 हज़ार रुपये के शोरूम प्राइस में मिल जाएगी। बाइक के शोरूम प्राइस में RTO का 16700 और गाड़ी का बीमा का 12000 जोड़ने के बाद बाइक आपको 2,38,000 रुपये तक मिल जाएगी। यह कीमत बाइक की On Road Price है।

Jawa 350 Chrome 2024

बाइक की कीमतें अलग अलग राज्यों व शहरों में अलग अलग होती है। ऊपर बताया गया प्राइस दिल्ली शहर में चल रहा प्राइस है। आप अपने शहर के नजदीकी डीलर से संपर्क करें और अपने शहर में इसके प्राइस की पुष्टि करें।

Down Payment & EMI Options

कुछ ऐसे भी भाई हैं जिन्हे जावा 350 क्रोम लेने का बड़ा मन है लेकिन उनके पास इतने पैसे इकट्ठा नहीं है तो उनके लिए मेरी यह सलाह है की आप बाइक फाइनेंस में भी ले सकते हैं इसमें आपको कुछ डाउन पैमेंट करना होगा बाकि की बची राशि आप मसिक किस्तों में भी दे सकते हैं। इसमें आपको 5000 से 8000 तक की मासिक किश्त देखने को मिल जाएगी। जिसे आप आसानी से भर सकते हैं।

Conclusion

जावा 350 एक शानदार लुक वाली बाइक है जो आपको ऑफिस से लेकर हिल स्टेशन तक साथ देती है। बाइक में जानदार इंजन क्षमता दी गयी है जिससे बाइक लम्बे सफर में भी पानी की तरह चलती है। तो अगर आप कोई अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं जो दिखने में भी मस्त हो और चलने में भी स्वस्थ्य हो तो जावा की यह गाड़ी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। आज ही अपने नजदीकी डीलर से मिलकर एक टेस्ट राइड करे और इसके बाद निर्णय लें।

Latest Update



जावा 350, 2024 का प्राइस कितना है?

जावा 350 की अभी के समय 2024 में कीमत 2 लाख 17 हजार रुपये है। यह बाइक की Ex Show Room कीमत है। बाइक की On Road Price लगभग 2 लाख 38 हजार रुपये हैं।

जावा क्रोम 350 बाइक का एवरेज क्या है?

जावा क्रोम 350 के एवरेज (माइलेज) की बात करे तो बाइक 30 से 32 kmpl तक का माइलेज दे देती है। 334cc के इंजन के साथ इतना माइलेज एक अच्छा माइलेज हो सकता है।

जावा 350 की टॉप स्पीड कितनी है?

जावा 350 की टॉप स्पीड 135 kmph से 140 kmph तक बताई गयी है। यह एक शानदार स्पीड है जो लम्बे सफर में भी सही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top