IB ACIO भर्ती 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3717 पदों पर बंपर वैकेंसी

IB ACIO भर्ती 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO Grade II/Executive पदों के लिए एक बड़ी भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें कुल 3717 पद खाली हैं और ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये वही IB है जिसे लोग देश की सबसे खुफिया एजेंसी कहते हैं, इसमें नौकरी करना एक तरह से गर्व की बात मानी जाती है। तो अगर आप भी देश सेवा और एक शानदार करियर की सोच रहे हैं, तो अब मौका आपके सामने है।

फॉर्म भरने की तारीखें

हालांकि कुछ वेबसाइटों पर अलग-अलग तारीखें दी गई थीं, लेकिन सही जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 जुलाई 2025 से हो गई है। वहीं, आखिरी तारीख है 11 अगस्त 2025. लेकिन सलाह यही रहेगी कि आखिरी दिन का इंतजार मत करना, क्योंकि कभी-कभी सर्वर ही नहीं चलता और फिर पछताना पड़ता है।

घटना तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत14 जुलाई 2025
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख10 अगस्त 2025
फीस भुगतान की आखिरी तारीख10 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखजल्द अपडेट किया जाएगा
परीक्षा की तारीखजल्द घोषित की जाएगी
IB ACIO भर्ती 2025 Dates

फीस कितनी देनी होगी?

अब बात करते हैं फीस की। अगर आप जनरल, ओबीसी या EWS कैटेगरी से आते हैं तो आपको ₹650 फीस देनी होगी। वहीं SC/ST और एक्स-सर्विसमैन वालों को ₹550 देने होंगे। खास बात ये कि सभी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए भी फीस ₹550 ही रखी गई है, पैसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से आराम से भर सकते हैं।

उम्र कितनी होनी चाहिए?

अब अगर आप सोच रहे हैं कि उम्र की सीमा क्या है? तो साफ-साफ बता दें, कम से कम 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 27 साल तक के लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं। हां, सरकारी नियमों के मुताबिक कुछ कैटेगरी वालों को उम्र में छूट भी मिल सकती है।

IB ACIO भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस पोस्ट के लिए बस इतना चाहिए कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हों। साथ ही, कंप्यूटर का थोड़ा-बहुत ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि आजकल बिना कंप्यूटर के तो कुछ चलता ही नहीं।

अब सबसे मजेदार बात बताते हैं, इस पोस्ट पर मिलने वाली सैलरी। स्टार्टिंग में ही आपको लगभग ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक का स्केल मिलेगा, यानी सैलरी भी शानदार है और पोस्ट भी दमदार।

IB ACIO भर्ती 2025 का फॉर्म कैसे भरें?

अगर आपको ये नौकरी चाहिए तो सीधा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए, वहां “IB ACIO Grade II 2025 Online Form” का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन करें और अपनी जानकारी सही-सही भरें। एजुकेशन डिटेल्स भी डालें और फिर फीस पे करके फॉर्म को सबमिट कर दें। एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट अभी नहीं आई है, पर वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें क्योंकि कभी भी अपडेट आ सकता है।

Read Also:

रेलवे RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025: 6180 पदों पर रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख निकट

हमीदिया कॉलेज भोपाल में 5 पदों के लिए अतिथि विद्वान भर्ती, आवेदन शुल्क ज़ीरो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top