125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक Hero Xtreme 125R है। यह 125cc के सेगमेंट में सबसे बेहतरीन माइलेज बाइक है जिसकी कीमत 1,12,000 रुपये मात्र है यह बाइक की On – Road Price है। अगर आप इसे अपने दफ्तर भी लेके जायेगे तो यह आपको एक अच्छा खासा माइलेज तो देगी ही साथ में यह दिखने में भी काफी आकर्षक बाइक है। आइये इसके बारे में थोड़ी और जानकारी लेते हैं और देखते है की इसका वास्तविक माइलेज कितना हैं।
Table of Contents
हीरो एक्सट्रीम 125R कितना माइलेज देती है ?
जब हम कोई भी बाइक खरीदने के लिए बाइक के शोरूम में जाते हैं तो सबसे पहले हम यही पूछते हैं कि सर बाइक का माइलेज कितना है यह एक लीटर पेट्रोल में कितना सफर तय कर सकती है। इसी लिए मैंने सबसे पहले बाइक के माइलेज के बारे में बताना ठीक समझा।125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की अगर बात की जाये हीरो एक्सट्रीम 125R, बाइक 66 kmpl का जोरदार माइलेज देती है। कुछ लोगो ने यह दावा किया है, क्या है की यह बाइक 60 से 63 kmpl का ही माइलेज देती है।
एक्सट्रीम 125R के इंजन की क्षमता
एक्सट्रीम 125R का इंजन बहुत ही बढ़िया है जोकि 124.7cc का है। यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे खास बाइक इसीलिए है क्योकि यह 124cc के इंजन होने के बावजूद भी 66 kmpl का अच्छा माइलेज देती है। इस बाइक की अधिकतम पावर 11.4 bhp @ 8250 rpm है जबकि अधिकतम टॉर्क 10.5 Nm है।
125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक
अगर आप 125cc के सेगमेंट में अच्छी दिखने वाली गाडी और साथ में बेस्ट माइलेज वाली गाडी देख रहें है तो हीरो की एक्सट्रीम 125R आपके लिए एक परफेक्ट बाइक होगी , फिर चाहे आपको ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने यह बाइक आपको रिच लुक देगी। बाइक 66 kmpl का माइलेज देती है वो भी 125cc के इंजन के साथ तो फिर आपको क्या ही चाहिए। यह फुल पैसा वसूल बाइक होगी अगर आप इसे खरीदते हैं तो।
हीरो एक्सट्रीम 125 के फीचर्स
- इसमें आपको डिजिटल कंसोल मिल जाता है।
- इसमें डिजिटल ओडोमीटर और स्पीडोमीटर का इस्तेमाल किया गया है।
- बाइक में कितना पेट्रोल है इसकी जानकारी के लिए बाइक में फ्यूल गेज का इस्तेमाल किया गया है।
- एक्सट्रीम 125R में आपको Hazard Warning नोटिफिकेशन सिस्टम दिया गया है।
- अगर आपकी बाइक का स्टैंड ओपन है तो आपकी बाइक में अलार्म बजेगा और बाइक स्टार्ट नहीं होगी।
- Xtreme 125R में आपको गियर इंडिकेटर मिल जायेगा जो ये दिखायेगा की आपकी बाइक गियर में है या फिर न्यूट्रल है।
- इसमें टाइम देखने के लिए डिजिटल घडी है।
- आपके मोबाइल की अचानक बटेरी ख़त्म हो जाये तो आप घबराएं नहीं क्योकि Xtreme 125R में आपको चार्जिंग के लिए एक पोर्ट दिया गया है।
- इसमें किलस्विच लगाया गया है जिसमे से पूरा इंजन बंद हो जाता है।
- बाइक का कुल वजन 136 किलोग्राम है।
- हीरो 125R के पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर की है जिसमे से 1.6 लीटर को रिज़र्व में रखा गया है।
हीरो एक्सट्रीम 125R कितने रंगो में आती है?
125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक एक्सट्रीम 125 , अभी इंडिया में तीन ही रंगो में ही उपलब्ध है। तीनो रंग एक से बढ़कर एक है। बाइक दिखने में काफी शानदार है।
- Cobalt Blue
- Firestorm Red
- Stallion Black
हीरो एक्सट्रीम 125R की टॉप स्पीड कितनी है ?
एक्सट्रीम 125R के टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति घंटे के की रफ़्तार से सफर कर सक.ते हैं। बाकि लुक के मामले में तो इस बाइक का कोई जवाब ही नहीं है। युवाओं को जहाँ भी देखो वो पहले बाइक के टोप स्पीड ही देखते है। ताकि ससुराल में जमाई राजा जलवा बिखेर सके। यह 125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में एक नंबर आती है।
एक्सट्रीम 125R में कुल कितने गियर हैं ?
हीरो की इस बाइक के स्पीड गियर की बात करें तो इसमें आपको स्पेशल 5 , मैन्युअल गियर मिलते है। गियर का जो पैटर्न है वो 1 डाउन है और बाकी के 4 गियर Up साइड में दिए गए। इसका पैटर्न नए बाइकर के लिए काफी आसान होता है।
हीरो एक्सट्रीम 125R की ऑन-रोड प्राइस कितना है ?
एक्सट्रीम 125R के ऑन-रोड प्राइस की बात करें तो इस बाइक का ऑन-रोड प्राइस भोपाल शहर के लिए 1,11,900 रुपये है। अगर आप दूसरे शहर से हैं तो यह प्राइस आपके लिए अलग हो सकता है। कारण अलग अलग शहरों में लगने वाले अलग अलग GST टैक्स है।
आप अपने किसी भी हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम / डीलर से संपर्क कर सकतें है। वो आपको बाइक की करेंट प्राइस बता देंगे।
एक्सपर्ट क्या बोलते हैं ?
एक्सपर्ट का मानना है की यह बाइक उनके लिए बेस्ट है जो हर दिन अपने काम पर जाते है मतलब ऑफिस या खुद के शॉप पर। क्योकिं बाइक का वजन और बाइक की 124cc की इंजन क्षमता के साथ यह बाइक 60 से 66 kmpl का माइलेज भी देती है। अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आपने सही विकल्प चुना है। क्योकि 125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक का टैग एक्सट्रीम 125R को ही मिला है।
हीरो एक्सट्रीम 125R से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ )
Q. हीरो एक्सट्रीम 125R का रियल माइलेज कितना है?
Ans. हीरो एक्सट्रीम 125R के रियल माइलेज 66 kmpl का है यह कंपनी द्वारा बताया गया माइलेज है लेकिन रिव्यु में कुछ लोगो ने इसका मिलेगी 55 से 60 kmpl भी बताया है।
Q. 2024 में हीरो एक्सट्रीम 125cc की कीमत क्या है?
Ans. हीरो एक्सट्रीम 125cc की कीमत 2024 में 99,000 रुपये के आस पास है जोकि बाइक का Ex Show Room प्राइस है। सही कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।
Q. हीरो एक्सट्रीम 125R में कितने गियर होते हैं?
Ans. हीरो एक्सट्रीम 125R में आपको 5 स्पीड गियर मिल जायेगे। जो आपकी बाइक की राइडिंग को और स्मूथ बनायेगे।
Q. 125 सीसी में बेस्ट बाइक कौन सी है?
Ans.125cc में सबसे बेस्ट बाइक का टैग हीरो एक्सट्रीम 125R को मिला है क्योकि इसका माइलेज 60 kmpl तक है। इसके आलावा राइडर 125 और हौंडा एसपी 125 भी एक बेहतर विकल्प हैं।
Q. Hero xtreme 125r ka mileage kitna hai bs6
Ans. कंपनी के मुताबिक Hero Xtreme 125R BS6 का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
Pingback: Continental GT 650 Price In India , KTM का बुखार उतारने के लिए रॉयल एनफील्ड ने बाजार में उतारी जीटी 650
Pingback: Maruti Ertiga Ka Mileage Kitna Hai? कम डाउन पेमेंट भरकर भी आप ये कार अपने घर ले जा सकते हैं - Govt. Schemes & Automobile News
Pingback: इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदकर आप बचा सकते है महीने के हज़ारों रुपये, देखिये Revolt RV1 Electric Bike के बेहतरीन फीच
Pingback: Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? इसमें आपको खामियां ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगी - Govt. Schemes & Automobi
Pingback: Which Bike Gives 70 kmpl Mileage? Let's Compare 3 Top Fuel-Efficient Bikes In India. Most Fuel Efficient Motorcycles Are Here. » Mileage Dekho