Hero Passion XTEC Mileage Per Liter BS6, जितना जानदार इंजन,उतना ही शानदार माइलेज

Hero Passion XTEC – जब से हीरो कंपनी ने पैशन प्रो का निर्माण करना बंद कर दिया है तब से लोग हीरो की Passion XTEC की तरफ अधिक रुझान कर रहे है। Passion XTEC को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है जिस कारण यह बाइक युवाओं को काफी पसंद आ रही है और इसका प्राइस भी लगभग Budget Friendly है। साथ ही यह बाइक 113cc के इंजन के साथ Best Performance बाइक बन गयी है। आगे हम इसके सभी फीचर्स के बारे में और इसके बेहतर माइलेज के बारे में बात करेंग। (Hero Passion XTEC Mileage Per Liter BS6).

माइलेज (Hero Passion XTEC Mileage Per Liter BS6)

हम हीरो की कोई भी बाइक लेते है तो एक बेहतर माइलेज मानकर चलते है तो इस बार भी हीरो की Passion XTEC आपको हताश नहीं करने वाली , क्योकि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपको 59 किमी का सफर तय करवाएगी इसका मतलब बाइक 59 kmpl का शानदार माइलेज देती है तो किस बात का इंतजार है यह तो आपके पॉकेट का भी ख्याल रखेगी , आज ही ले आइये और अपने सफर का हिस्सा बनाइये।

पैशन स्टेक स्पेसिफ़िकेशन (Hero Passion XTEC Specifications)

Engine

Passion XTEC में आपको 113cc का जानदार इंजन दिया गया है जिसमे अधिकतम पावर 9bhp @ 7500 rpm और अधिकतम टार्क 9.79 Nm @5000 rpm मिलता है।

Hero Passion XTEC Mileage

अगर माइलेज की बात करें तो हमें hero Passion XTEC में 59 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। जो लम्बी राइड के लिए ठीक – ठाक Mileage माना जा सकता है।

Hero Passion XTEC Top Speed

Passion Xtec की जो Top Speed कंपनी द्वारा बताई गयी है वह 90 kmph है मतलब यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। जो मेरे प्यारे नौजवान भाइयों को ससुराल में जलवा बिखेरने के लिए काफी है।

Hero Passion XTEC, 4-Gear

इसमें 4 – Speed Gear का इस्तेमाल किया गया है। सभी Gear ऊपर के शिफ़्ट होते हैं। इसलिए यह बाइक नए लोगो को सीखने के लिए भी बहुत सरल है क्योकि इसमें पल्सर की तरह एक आगे और तीन पीछे गियर सिस्टम नहीं है।

Hero Passion XTEC Cooling System

इसमें Engine Cooling System पूरी तरह से Air Cooled system है। जो आपकी बाइक की Heating को कम करता है।

Hero Passion XTEC Tank Capacity

Hero Passion XTEC बाइक में पेट्रोल टैंक की क्षमता 10 लीटर का है जिसमे 1.6 लीटर Reserve Capacity है।

Hero Passion XTEC Bike Weight

Passion XTEC का कर्ब वजन 117 किलोग्राम का है। जिसे कोई भी कम वजन के भाई भी संभाल सकते हैं जो बुलेट से दूर दूर भागते रहते हैं।

फीचर्स(Hero Passion XTEC Features)
  • इसमें आपकों Digital Instrument console देखने को मिल जायेगा। जोकि एक बेहतर फीचर्स है।
  • Passion Xtec में ओडोमीटर और स्पीडोमीटर दोनों ही Digital लगाए गए है।
  • Fuel Condition देखने के लिए Digital Fuel Gauge का इस्तेमाल किया गया है।
  • Call और SMS अलर्ट की सुविधा आपको बाइक में ही मिल जाती है।
  • अगर आपकी बाइके का स्टैंड ओपन है तो आपकी बाइक में अलार्म बजेगा और बिना स्टैंड को ऊपर किये आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी , ऐसा बेहतरीन फीचर्स आपको Passion Xtec में मिलने वाला है।
  • इस बाइक में आपको USB Port जिसमे कभी इमरजेंसी में आप अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। साथ ही आपको मोबाइल ऐप कनेक्टविटी की सुविधा भी इस बाइक में मिल जाएगी।
  • बाइक को बड़ी ही Styles बनाया गया है इसकी इंजन की क्षमता जितना जानदार है लुक भी उतना ही शानदार है यह बाइक आपको VIP फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अगर एक बार ससुराल लेकर गए तो मानिये साली जी तो इम्प्रेस हो ही जाएगी। इसमें आपको किक स्टार्ट के साथ साथ सेल्फ स्टार्ट भी सुविधा है। लाइट हलोजन वाली लगी है जो गाड़ी की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है।


Hero Passion XTEC All Colours
Hero Passion XTEC
Hero Passion XTEC All Colours
  1. Black Polestar Blue
  2. Candy Blazing Red
  3. Black Force Silver

Hero Passion XTEC Bike Price,2024

Hero Passion Xtec की कीमत अभी वर्तमान के समय में भोपाल में 82,000 रुपये है जोकि Ex – Show Room Price हैं वही अगर बाइक की On Road price की बात करें तो यह 96,800 रुपये तक है। आपके शहर में बाइक के Price में 4 से 5 हजार तक का अंतर देखने को मिल सकता है क्योकि अलग अलग राज्यों और शहरों में taxes और RTO rate अलग अलग होते हैं।

EMI में घर ले आइये पैशन स्टेक

मेरे कुछ भाई – मित्र ऐसे भी है जिनकी हालत ठीक नहीं है और जो आर्थिक तंगी से जूझ रहें हैं उनके लिए मेरा एक सुझाव है की अगर वो कोई नयी बाइक लेने के बारे में विचार कर रहे है तो Hero Passion XTEC को एक बार जरूर देखे और इसे आप EMI में भी ले सकते हैंEMI आपको 3 हजार से 4 हजार तक हर महीने हो सकता है जोकि कोई बहुत बड़ी बात नहीं है जिसमे आपको 15,000 रुपये तक डाउन पेमेंट करना होता है। और ब्याज की दर 9 से 10.5% तक हो सकती है।

Conclusion-Hero Passion XTEC Bike हमें खरीदनी चाहिए या नहीं ?

अगर आप Under 1 Lac के Segment में कोई अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बाइक ही खरीदनी चाहिए ऐसा मैं इसलिए कह रहा हु, क्योकि इस प्राइस रेंज में जितनी भी बाइक आती है उनमे इसके जैसे इतने फीचर्स नहीं मिलेंगे और अगर मिलते भी है तो उनके माइलेज और बाइक का वजन कम मिलता है बाकि आप स्वयं एक बार बाइक की लुक देखे और फिर निश्चय करें की आपको यह बाइक खरीदनी चाहिए या फिर नहीं।यदि आपको टेस्ट राइड करना है तो भी आप इसे किसी भी Dealer Show Room में जाकर कर सकते हैं।इसके लिए कोई Charges नहीं लिया जाता है।

Q. Hero Passion XTEC Ka price Kitna Hai.?

Ans. Passion XTEC का वर्तमान में 2024 में Price 81,000 से 85,000 रुपये के बीच में है अलग अलग शहरों में के लिए कीमते भी अलग अलग होती है।

Q. Hero Passion XTEC all Colours 2024

Ans. There are 3 colours available in Hero Passion XTEC – Black Silver , Candy Blazing Red & Black Polestar Blue.

Q. Passion XTEC Ka Engine Kitne cc Ka Hai ?

Ans. अगर इंजन क्षमता की बात करें तो Passion XTEC का इंजन 113cc का है जो अपने सेगमेंट में एक बहुत ही Best Performance देता है।

2 thoughts on “Hero Passion XTEC Mileage Per Liter BS6, जितना जानदार इंजन,उतना ही शानदार माइलेज”

  1. Pingback: मिडिल क्लास फॅमिली के लिए रक्षाबंधन स्पेशल तोहफ़ा, Honda Shine SP 125 को लाओ घर - Govt. Schemes & Automobile News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top