Atithi Vidwan Bhopal: भोपाल के सरकारी हमीदिया कॉलेज से एक बार फिर से अच्छी खबर आई है। कॉलेज ने अतिथि विद्वान (Atithi Vidwan) की भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए हैं। वैसे जब भी ऐसे मौके आते हैं, तो मन में एक उम्मीद सी जाग जाती है कि शायद इस बार नौकरी मिल जाए।

11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है और जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं, उनके पास 22 जुलाई 2025 तक का समय है फॉर्म भरने का। सोचिए, सिर्फ 10-11 दिन का ही समय है, तो ज़रा भी देर मत कीजिए।
आवेदन बिल्कुल फ्री में
हमीदिया कॉलेज भोपाल में 5 पदों के लिए अतिथि विद्वान भर्ती के लिए किसी भी वर्ग से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा। मतलब जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी – सभी के लिए फॉर्म भरना फ्री है। ऐसे फ्री वाले मौकों में तो भाग जरूर लेना चाहिए, क्या पता किस्मत मुस्कुरा दे।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
अब अगर बात करें योग्यता की, तो कॉलेज ने कुछ खास कोर्स के लिए अतिथि विद्वान की ज़रूरत बताई है। अगर आपने B.B.A. या B.Com किया है और उसके बाद MBA या फिर M.Com (मैनेजमेंट में) कर लिया है, तो B.B.A. विषय के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। वहीं B.C.A. के लिए ज़रूरी है कि आपके पास पोस्टग्रेजुएट लेवल पर MCA या M.Sc. Computer Science की डिग्री होनी चाहिए। अगर बात फिजिकल एजुकेशन की करें, तो वहाँ B.P.Ed. और M.P.Ed. होनी चाहिए। मतलब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छा होना ज़रूरी है।
Read Also: कंप्यूटर छात्र लाभ योजना, 12वीं पास युवाओं के वर्क फ्रॉम होम
कितनी पोस्ट हैं और उम्र सीमा क्या है?
इस बार कुल 5 पदों के लिए भर्ती हो रही है। अब ये ज़्यादा तो नहीं है, लेकिन फिर भी मौका तो है ही। उम्र की बात करें तो कॉलेज ने न्यूनतम या अधिकतम उम्र की कोई साफ जानकारी नहीं दी है, पर नियम अनुसार छूट मिलेगी – ऐसा उन्होंने जरूर लिखा है। तो मतलब ये कि उम्र से घबराने की ज़रूरत नहीं है, अगर योग्यता पूरी है तो जरूर फॉर्म भरिए।
आखिर में यही कहेंगे, मौका हाथ से जाने मत दीजिए
सरकारी कॉलेज में पढ़ाने का सपना तो बहुतों का होता है। और हमीदिया कॉलेज जैसे नामचीन संस्थान में पढ़ाने का मौका मिल जाए, तो फिर कहना ही क्या। सोचिए, जब आप क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे होंगे, तो कैसा फील आएगा। वैसे भी इतनी कम पोस्ट हैं, तो कॉम्पिटिशन थोड़ा टफ जरूर होगा। लेकिन अगर तैयारी सही हो, और दिल में जुनून हो, तो नामुमकिन कुछ नहीं। तो अब देर मत कीजिए, कंप्यूटर उठाइए और फॉर्म भर डालिए। हो सकता है ये वही मौका हो जिसका इंतज़ार आप अब तक कर रहे थे।
Pingback: रेलवे RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025: 6180 पदों पर रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख निकट - MP News Hindi