Divya Deshmukh कौन हैं? एक साधारण सी लड़की से शतरंज की सुपरस्टार बनने तक का सफर

Divya Deshmukh Bio: ये नाम आज इंडिया के शतरंज फैंस के लिए किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। छोटी उम्र में जो नाम और पहचान इस लड़की ने बनाई है, वो सच में काबिल-ए-तारीफ है। खेलते वक्त उसकी चालें इतनी दमदार और तेज़ होती हैं कि अच्छे-अच्छे इंटरनेशनल खिलाड़ी चकरा जाते हैं। वैसे तो इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं, लेकिन दिव्या जैसी हिम्मती और निडर प्लेयर बहुत कम देखने को मिलती हैं। इंटरनेशनल मास्टर (IM) और वुमन ग्रैंडमास्टर (WGM) जैसे खिताब इतनी कम उम्र में पाना, सोचीए कितना मेहनत किया होगा उसने।

शतरंज की शुरुआत नागपुर से हुई थी

दिव्या का जन्म 9 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ। एक पढ़े-लिखे और संभ्रांत परिवार में पली-बढ़ी। उसके मम्मी-पापा दोनों ही डॉक्टर हैं। लेकिन दिव्या ने अपनी जिंदगी का स्टेथोस्कोप नहीं, शतरंज की बिसात चुनी। बहुत छोटी उम्र में ही उसके अंदर की गहरी सोच और पैनी नजर को उसके मम्मी-पापा ने पहचान लिया था। फिर क्या था, घर में शतरंज की बिसात बिछने लगी।दिव्या ने 6 साल की उम्र में लोकल टूर्नामेंट्स खेलना शुरू किया और शुरुआती जीतों ने ही बता दिया कि ये बच्ची कुछ अलग करने वाली है।

Divya Deshmukh Biography Hindi
Divya Deshmukh Biography Hindi

Divya Deshmukh Education

अब कोई ये ना सोचे कि दिव्या ने सिर्फ शतरंज खेला और पढ़ाई को छोड़ दिया। ऐसा बिलकुल नहीं है। उसने अपनी स्कूलिंग नागपुर के भवन्स भगवंदास पुरोहित विद्यालय से की। टूर, टूर्नामेंट, प्रैक्टिस, सब कुछ होते हुए भी उसने पढ़ाई के लिए टाइम निकाला। वो खुद भी मानती है कि खेल और पढ़ाई दोनों जरूरी हैं। अक्सर स्टूडेंट्स सोचते हैं कि अगर खेल में जाना है तो पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी, लेकिन दिव्या ने ये साबित किया कि दोनों को साथ लेकर चलना मुमकिन है, बस टाइम मैनेजमेंट होना चाहिए।

दिव्या का परिवार (Divya Deshmukh Family)

नीचे टेबल में दिव्या के फैमिली की जानकारी दी गई है।

RelationName/Details
FatherDr. जितेन्द्र देशमुख (डॉक्टर)
MotherDr. नम्रता देशमुख (डॉक्टर)
Siblingआर्या देशमुख (छोटी बहन)
Marital Statusअविवाहित
Hometownनागपुर, महाराष्ट्र, इंडिया

उसके मम्मी-पापा हमेशा उसके साथ खड़े रहे। टूर्नामेंट्स के लिए ले जाना हो, देर रात प्रैक्टिस का साथ देना हो, हर कदम पर उन्होंने दिव्या को सपोर्ट किया।

दिव्या देशमुख नेट वर्थ और इंस्टाग्राम आईडी

अब बात करें दिव्या की कमाई की, तो पब्लिकली उसका नेट वर्थ शेयर नहीं किया गया है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जाता है कि अब तक उसने 50 से 75 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। ये पैसा टूर्नामेंट्स जीतकर, स्पॉन्सरशिप्स और बाकी ब्रांड्स से आता है। इतनी यंग ऐज में जहां लोग सोचते हैं कि क्या करें, दिव्या ने अपने दम पर इतना नाम और पैसा कमा लिया है।

दिव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उसके 1.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहां वो अपने गेम्स, ट्रैवल्स और कभी-कभी अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार मोमेंट्स भी शेयर करती है। दिव्या देशमुख की इंस्टाग्राम आईडी @divyachess है।

Read also: Kantara: Chapter 1 का ऐलान हुआ, कांतारा 1 फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top