वर्तमान में अगर आप गूगल पर जाकर यह सर्च करें की 2024 में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है? तो रिवोल्ट RV400 सबसे ऊपर देखने को मिलेगी। यह बाइक बहुत ही बढ़िया लुक और सीमित कीमत में उपलब्ध होने के कारण काफी फेमस हो गयी।
Table of Contents
2024 में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है
अभी इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे अच्छी रेटिंग वाली बाइक Revolt RV400 ही है क्योकि इसकी रेंज अच्छी है जो एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको निराश बिलकुल नहीं करेगी क्युकी इसका माइलेज 150 किलोमीटर प्रति चार्जिंग का है। बाइक में आपको सभी वो फीचर्स मिल जायेगे जिसकी आपको एक अच्छी बाइक में तलाश रहती है। इसके बारे में और भी बताने के लिए है आइये देखते हैं।
रिवोल्ट RV400 में एक नहीं 3 राइडिंग मोड्स है
रिवोल्ट RV400 में राइडिंग का असली मज़ा तभी आता है जब आप मोटरसाइकिल को अलग अलग मोड्स में चलाएं। आपका ये जानना बहुत ही जरुरी है की इस इलेक्ट्रिक बाइक में कुल तीन मोड्स दिए गए हैं:
- इको मोड (Eco Mode)
- सामान्य मोड (Normal Mode)
- स्पोर्ट मोड (Sport Mode)
1. Eco Mode Explain
रिवोल्ट RV400 में इको मोड वह मोड़ है जो आपको सबसे अधिक माइलेज देते है। इको मोड में बाइक की स्पीड कम होती है जिससे बाइक अच्छा ख़ासा रेंज दे देती है। इको मोड में बाइक की स्पीड 45 किलोमीटर/घंटे होती है। इस मोड में रिवोल्ट RV400 लगभग 150 किलोमीटर/ चार्ज तक का एवरेज दे देती है। जिसका मतलब है अगर आपने एक बार बाइक की बैटरी फुल चार्ज कर दी तो वह 150किमी का सफर आसानी से तय कर लेगी।
2. Normal Mode Explain
अब अगर आपको कही जल्दी पहुंचना है तो आप बाइक की स्पीड थोड़ी सी बढ़ाएंगे, सामान्य मोड में आकर तो आपको इको मोड की अपेक्षा कम रेंज देखने को मिलेगी। सामान्य मोड में रिवोल्ट RV400 की रेंज 100 किलोमीटर प्रति चार्ज मिलती है। इस मोड में बाइक की अधिकतम रफ़्तार 65 किलोमीटर/घंटे होती है। रुकिए, अभी भी एक मोड बाकि है।
3. Sport Mode Explain
यह सबसे पॉवरफुल मोड है जिसमे आपकी बाइक की स्पीड अच्छी खासी बढ़ जाती है लेकिन बाइक की रेंज कम हो जाती है। स्पोर्ट मोड में रिवोल्ट 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद इस मोड में बाइक मात्र 80 किलोमीटर तक का ही सफर तय कर पानी है। यह मोड तब बहुत कारगर होता है जब आप कही पहुँचने के लिए लेट हो रहे होते हैं।
Read Also: हौंडा शाइन SP 125 का रेट अभी कितना है?
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलते है कुछ और भी धांसू फीचर्स, देखिये लिस्ट
बाइक में एक आधुनिक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमे बाइक के सभी फीचर्स दिखयी देते है और साथ ही उन्हें कण्ट्रोल भी यही से किया जाता है
- बाइक में आप अपने मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर सकते हैं जिससे कॉल्स और SMS का नोटिफिकेशन आपको चली बाइक में ही मिल जायेगा।
- इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन को चलती बाइक में भी चार्ज कर सकते हैं। यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला फीचर्स है।
- बाइक में GPS नेविगेशन भी दिया गया है जो आपको सही डेस्टिनेशन तक पहुँचने में मददगार होता है।
- आप अपने बाइक से म्यूजिक भी कण्ट्रोल कर सकते हैं यह सबसे लेटेस्ट फीचर्स है।
- डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है जिसमे वर्तमान की स्पीड को आप बाइक के डिस्प्ले में देख सकते हैं।
- बाइक में आपको डिजिटल घडी और डिजिटल ओडोमीटर भी दिया गया है।
- और एक खास बात यह भी है कि आप अपनी बाइक पर इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Revolt RV400 का चार्जिंग टाइम
अगर आप यह सोच रहें हैं की बाइक को चार्ज करने में बहुत समय लग जायेगा तो ये बिलकुल भी ठीक नहीं है क्योकि रिवोल्ट मोटर्स जो की Revolt RV400 की निर्माता है, ने यह स्पष्ट किया है की बाइक को चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का ही समय लगेगा। इसमें भी केटेगरी बनायीं गयी है। 3 घंटे में बैटरी 75% तक चार्ज हो जाती है जिसे आप लेकर जा सकते है। वहीँ अगर आप बैटरी फुल चार्ज करेंगे तो इसमें आपको साढ़े 4 घंटे का समय लगता है। आपको यह जानना भी जरुरी है की इसकी बैटरी लीथीयम आयन टाइप की बैटरी है जो सबसे अच्छी मानी जाती है।
200mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है रिवोल्ट RV400
अगर आप यह सोच रहे हैं की रिवोल्ट RV इलेक्ट्रिक बाइक है और आप इसे उबड़ खाबड़ रास्ते पर नहीं चला सकते तो आप गलत हैं। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योकि बाइक में 215mm का Ground Clearance दिया है जिससे यह बाइक गांव की ख़राब सड़कों के लिए भी उत्तम विकल्प हो सकती है। वो बात अलग है की आपको रेंज कुछ कम मिल सकती है।
रिवोल्ट RV400 के फ्रंट और रियर दोनों ही ब्रेक में डिस्क दिया गया है और इसमें CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Read Also: Bullet 350 Price on road in 2024
कितना वजन उठा सकती है, Revolt RV400
अब सबके मन में यही बात आती है की बाइक इलेक्ट्रिक बाइक है तो यह सिंगल सीट बाइक ही होगी जिसमे केवल एक ही व्यक्ति सफर कर सकता है। लेकिन, रिवोल्ट में ऐसा बिलकुल नहीं है, इसमें दो पैसेंजर आसानी से सफर कर सकते हैं। बाइक 150kg तक की क्षमता के लिए तैयार की गयी है।
कंपनी की तरफ से मिलने वाली वारंटी देखिये
Revolt RV400 में आपको सालो – साल की वारंटी भी मिलती है इसलिए बाद में बाइक में कोई समस्या होने पर आप इसे फ्री में ठीक करवा सकते हैं। इसमें 3 तरह की वारंटी कंपनी की तरफ से मिलती है :
- प्रोडक्ट की वारंटी
- बैटरी की वारंटी
- चार्जर की वारंटी
प्रोडक्ट की वारंटी
प्रोडक्ट की वारंटी से सीधा मतलब बाइक की वारंटी से है जो की कंपनी 5 साल तक के लिए देती है। इसमें भी दो कंडीशन राखी गयी हैं जिसमे या तो बाइक 5 साल के अंदर होनी चाहिए या फिर बाइक 75,000 किलोमीटर तक का सफर तय की होनी चाहिए। तभी कंपनी इसे वारंटी पीरियड में लेगी।
बैटरी की वारंटी
बैटरी की वारंटी भी 5 साल की ही दी गयी है। अगर आपके बाइक में कोई चार्जिंग से सम्बंधित समस्या होती है 5 साल या 75,000 किमी के अंदर है तो आप इसे मुफ्त में सही करा सकते हैं।
चार्जर की वारंटी
चार्जर की वारंटी कंपनी मात्र 2 साल के लिए ही देती है। जब भी आप बाइक को खरीदते है उस तारिख से वारंटी पीरियड शुरू हो जाता है।
भोपाल में रीवोल्ट RV400 की ऑन रोड कीमत देखिये
रिवोल्ट RV400 के 2 वैरिएंट लांच किये गए हैं जिनकी कीमत में कुछ अंतर भी देखा गया है। इसका पहला वैरिएंट RV400 BRZ है जिसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख 30 हज़ार रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट RV400 प्रीमियम की भोपाल में ऑन रोड कीमत 1 लाख 48 हज़ार के करीब है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आजकल इलेक्ट्रिक बाइक को लोग अधिक महत्त्व दे रहे हैं क्योकि पेट्रोल का दाम दिन – प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर कोई चाहता है की वो कम से कम पैसे खर्च करे। बाइक में सभी फीचर्स टॉप लेवल पर दिए गए है फिर चाहे वो बाइक के CBS ब्रेक्स हों या फिर बाइक में दिए गए जीपीएस नेविगेशन सिस्टम। जब भी आप यह खोजते हैं की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है तो आपको रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक ही मिलती होगी।
FAQ: (2024 में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है)
बाइक की अधिकतम स्पीड क्या है?
रीवोल्ट RV400 में स्पोर्ट मोड में, RV400 की अधिकतम स्पीड 85 किमी/घंटा है।
RV400 की वजन क्षमता कितनी है?
यह बाइक 150 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है, जिसमें दो यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं।
क्या रीवोल्ट RV400, उबड़-खाबड़ रास्तों पर चल सकती है?
हाँ, RV400 का ग्राउंड क्लीयरेंस 215 मिमी है, जो इसे खराब सड़कों पर भी चलाने के लिए उपयुक्त बनाता है।
इलेक्ट्रिक बाइक Revolt को चार्जिंग का समय कितना है?
बैटरी को 75% चार्ज करने में लगभग 3 घंटे लगते हैं, और फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे।