Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च: मिलेगा 60kmpl माइलेज और 120 kmph की टॉप स्पीड

बजाज पल्सर ने जब से बाजार में Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट उतारा है तब से लोगों में इसे खरीदने की अलग ही इच्छा जाग रही है यह वेरिएंट इतना खास दिखता है जैसे मानो पल्सर का नया जन्म हो गया हो। 164.82 सीसी की इंजन पावर के साथ पल्सर एन 160 का यह वेरिएंट डबल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च हुआ है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और इसमें किए गए नए अपग्रेड के बारे में।

बजाज पल्सर एन 160 के स्पेसिफिकेशन

Engine

Bajaj Pulsar N160 में 164.82 सीसी का इंजन दिया गया है। इस इंजन में आपको 14.65 न्यूटन मीटर का टॉर्क देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें 16PS की पावर भी देखने को मिलेगी। इंजन के मामले में पल्सर की गाड़ियां पीछे नहीं होती।

Mileage Per Liter

Bajaj Pulsar N160 के नए वेरिएंट में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, ऐसा बजाज की तरफ से बताया गया है। अब इसे चलाने के बाद ही मालूम चलेगा कि इसका असली माइलेज कितना मिलता है।

Pulsar N160 Weight

Bajaj Pulsar N160 का वजन पहले के जितना ही है जो की 147 किलोग्राम है। यह एक मध्यम वजन की बाइक है जिसे कोई ना सीखिए भी आसानी से सिख और चला सकता है। कॉलेज में जाने वाले युवा है इसे खूब पसंद करते हैं।

New Pulsar N160 Top Speed

बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। और सबसे खास बात जो सभी को अच्छी लगती है वह यह है कि यह बाइक 0 -100 kmph की स्पीड केवल 16.55 सेकंड में पकड़ लेती है।

Double Disk Brakes

इसमें डबल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है यानी पहले पहिए पर और पिछले पहिए पर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन होने के कारण बाइक गांव के गड्ढे वालों रास्ते पर भी अच्छी राइड करवाती है।

Bajaj Pulsar N160 Price: Ex – Showroom

बजाज पल्सर 160 का जो नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है उसकी शोरूम प्राइस 1.22 लाख से शुरू होकर 1.43 लाख तक जाती है। हर महीने बाइक के नए-नए ऑफर निकालते रहते हैं जिससे आपको बाइक खरीदते समय 10 से 15000 की छूट भी मिल जाती है। आप इसे किस्तों में भी ले सकते हैं

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारी बड़े स्रोतों से ली गई है अगर कोई त्रुटि मिलती है तो लेखक जिम्मेदार नहीं है। कृपया शोरूम में जाकर जानकारी की पुष्टि करें।

Read Also:

₹3.43 लाख की कीमत में लॉन्च हुई Triumph Scrambler 400 XC, 26 kmpl का एवरेज और 160 kmph की टॉप स्पीड

जुलाई में लॉन्च होगी Suzuki Access Electric! 95 KM रेंज और 71 KM/h टॉप स्पीड से सबको पीछे छोड़ेगी

1 thought on “Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च: मिलेगा 60kmpl माइलेज और 120 kmph की टॉप स्पीड”

  1. Pingback: Aprilia SR 160: 2025 में एक पावरफुल स्कूटर, इंजन 160 सीसी और कीमत ₹1,32,000 - MP Tech & Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top