Kam Height Walo Ke Liye Best-Scooter Kaun Sa Hai: आपकी Height कम है और आप कम Height वाली एक अच्छी सी स्कूटी खरीदना चाह रहे है तो आज हम आपको Top – 03, ऐसी स्कूटी के बारे में बताएंगे जो आपकी Height को बराबर सूट करेगी। यह विशेषकर माताओ और बहनो के लिए एक अच्छा आर्टिकल हो सकता है। इसमें आपको हम स्कूटी की कीमत, उसकी इंजन क्षमता और उसके सभी खास फीचर्स के बारे में बताएंगे ताकि आप एक बेहतर निर्णय ले सके।
Table of Contents
Kam Height Walo Ke Liye Best-Scooter Kaun Sa Hai
- TVS Jupiter
- TVS Zest
- Bajaj Chetak Scooter
1. TVS Jupiter
Jupiter एक कम Height की Scooty है जो उन भाइयों और बहनो के लिए बहुत ही कारगर है जिनकी लम्बाई आम लोगो की तुलना में थोड़ी कम है। Jupiter, TVS कंपनी की एक स्कूटी है जिसकी शुरूआती कीमत मात्र 73,000 रुपये है जो की Ex Show Room की कीमत है अगर आप On Road Price देखेंगे तो आपको लगभग 82,000 से 87,000 रुपये के बीच में पड़ जाएगी। आपको बता दें की TVS Jupiter एक Best Performance Scooty है जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
TVS Jupiter Specifications
- TVS Jupiter के इंजन की बात की जाये तो इसमें 109.7cc का बेहतरीन इंजन है जो लम्बी राइड के दौरान भी जल्दी गरम नहीं होता।
- Jupiter Scooty का माइलेज भी काफी अच्छा है जो की शहर के बीच आपको 64 kmpl और Highway में 52 kmpl का मिलता है इसलिए यह स्कूटी लोगो की पहली पसंद बानी हुई है।
- स्कूटी का कुल भार 109 किलोग्राम है जो की सामान्य वजन होता है इतना आपको किसी नहीं स्कूटी में देखने को मिल जाता है।
- Jupiter Scooty की Tank Capacity 6 लीटर का है मतलब आप एक बार में अधिकतम 6 लीटर ही पेट्रोल इसमें डाल सकतें हैं।
- सबसे अहम् और जरुरी बात तो यह है की इसकी जो ऊंचाई है वो महज 765 mm है जिस कारण TVS Jupiter कम height वाले लोगो की पहली पसंद है।
- TVS Jupiter में आपको मस्त Digital Display मिलता है जिसमे सब कुछ स्कूटी के स्टार्ट होने के बाद ही दिखाई देता है।
- Jupiter में Odometer , Speedometer , Fuel Indicator आदि सभी आपको डिजिटल ही मिलने वाले हैं।
- इस TVS Jupiter Scooty में आपको Smart Phone Connectivity भी मिल जायेगा ,साथ में नेविगेशन सिस्टम तो मौजूद ही है।
निष्कर्ष (Conclusion)
अगर आप विचार बना रहे है की आप कम Height की Scooty खरीदने का तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योकि यह आपके लिए बजट फेंडली भी रहेगी और इसका माइलेज भी इसके इंजन क्षमता के हिसाब से ठीक ही है। तो कुल मिलाकर आप TVS Jupiter को पहली Choice बना सकते हैं।
2.TVS Zest
यहाँ पर हम आपके के लिए लेकर आएं हैं TVS की ही एक और कम ऊंचाई वाली स्कूटी जिसे आप खरीद सकते है अगर आप को कम Height की Scooty अपनी बहन , माता या पत्नी के लिए लेना है। इसको लेने से फायदा यह है की ये Jupiter की तुलना में थोड़ा कम वजनदार स्कूटी है यानि इसे थोड़े कमजोर बॉडी वाले लोग भी आसानी से संभाल सकते हैं। तो आइये देखते है इसके और फीचर्स जो इसे जुपिटर या अन्य स्कूटी से अलग बनाते हैं। और आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए।
इसके कीमत की ओर नज़र डालें तो यह आपको 75,000 रुपये की शुरूआती कीमत में देखने को मिल जाएगी जोकि इसका EX Show Room की कीमत है इसके और भी वेरिएंट हैं जो इससे थोड़े महंगे हो सकते है क्योकि उनके कुछ और भी एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड कर दिए जाते हैं। आप इसे EMI में भी ले सकते है अगर आपका बजट कैश में लेने का नहीं बन रहा है तो।
TVS Zest All Specifications
- सबसे पहले हम इसकी Height की बात करे तो इसकी Height 750mm तक है।
- TVS Zest में एक अच्छा जानदार इंजन मिल जाता है जोकि 110cc का होता है।
- TVS Zest एक लीटर पेट्रोल में लगभग 48 किमी का सफर तय कर सकती है।
- Zest का कुल वजन 103 किलोग्राम है जो हल्का ही है।
- इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 5 लीटर की है।
- इसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर सभी Analog ही दिया गया है.
- यह स्कूटी 4 रंगो में आपको मिल जाएगी – मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट पर्पल और मैट रेड।
निष्कर्ष(Conclusion)
TVS Zest, एक अच्छी स्कूटी है और इसे आपको जरूर लेना चाहिए ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योकि इसमें Under Seat Space बहुत ही अधिक है जिसमे आप अपना छोटा मोटा सामान डाल सकते हैं। साथ यह स्कूटी कीमत मे भी ज्यादा महगी नहीं है। और वजन में हलकी स्कूटी भी है जिसे आप ढूढ़ रहें हैं।
3. Bajaj Chetak Scooter
Bajaj Chetak की कीमत थोड़ा अधिक है क्योकि इसमें फीचर्स भी अच्छे हैं और लुक भी तो शानदार है. यह एक Electric Scooter है और चार्जिंग पर चलती है। अगर आप इसे लेने की सोच रहें है तो यह आपका एक अच्छा निर्णय है क्योकि इसे खरीदना मतलब One Time Investment करना है इसकी ऊंचाई भी कोई ज्यादा नहीं है यह मात्र 760mm ऊँची स्कूटी है। जो किसी भी कम Height वाले व्यक्ति के लिए बढ़िया है।
Bajaj Chetak की जो शुरूआती कीमत है वो 1,15,000 रुपये है जोकि इसका Ex Show Room Price है इसका प्राइस ज्यादा होने का मुख्य कारण इसमें दिए गए बेहतरीन फीचर्स हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। अलग अलग शहरों के लिए कीमतें अलग अलग हो सकती है एक बार अपने डीलर से संपर्क जरूर करें। आइये हम जानते हैं इसके कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में।
Bajaj Chetak All Specifications
- Bajaj Chetak की इंजन क्षमता 4. 2 किलोवाट की है यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और चार्ज होने पर चलती है
- यह एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाये तो यह 127 किमी का सफर तय कर सकती है।
- Chetak की Top Speed की बात करें तो यह 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है।
- Bajaj Chetak की एक बार पूरी तरह से चार्ज होने में करीब साढ़े 4 घंटे का समय लगता है।
- Chetak में आपको Speedometer , Odometer और Tripmeter आदि digital देखने को मिल जायेगे।
- इसमें Mobile App Connectivity की सुविधा भी दी गयी है।
- इसका वजन 134 किलोग्राम है जिसे सँभालने के लिए कोई मजबूत आदमी ही ठीक रहेगा।
निष्कर्ष(Conclusion)
Bajaj Chetak अन्य स्कूटर की तुलना में महगी स्कूटर है लेकिन इसे खरीदने में आपको फायदा भी है क्योकि यह एक Rich Look Scooter है और इसके सभी फीचर्स इसे और शानदार बनाते है। देखा जाये तो यह पेट्रोल से सस्ती ही पड़ेगी क्योकि यह एक बार चार्ज होने के बाद आपको 127 किमी का माइलेज देगी। तो अगर आप इसे ही खरादने का मन बना लिए हैं तो ये बहुत सही बात है इसे आप Cash नहीं तो EMI में ही Finance करवा सकते हैं।