Pulsar NS400Z New Avatar : बजाज मोटर्स ने पल्सर NS 400 को एक नए और शानदार अवतार में लांच कर दिया है सभी बाइक प्रेमियों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था जो आज जाकर ख़त्म हुआ और NS400 से उनका दीदार हुआ। यह देखने में काफी हॉट और आकर्षक बाइक है साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स की भरमार भी है आज बजाज में शोरूम में लोगो की भीड़ जमा हुई है। पल्सर की यह बाइक 400 cc के इंजन के सेगमेंट में आती है।
Table of Contents
Pulsar NS400Z New Avatar Features & Specification Detail
Pulsar NS400Z में फीचर्स की कोई कमी नहीं है यह देखने में आपको कुछ कुछ डोमिनेर के जैसे दिखेगी लेकिन परफॉरमेंस में आपको उससे अधिक मज़ा देने वाली है। आइये इसके फीचर्स की बात करते है और जानते हैं की क्या नए स्पेशल सिस्टम Pulsar NS400 में ऐड हैं।
Updated Features
इसमें आपको ओडोमीटर और स्पीडोमीटर डिजिटल मिल जाता है जिसमे आपके बाइक की Running Speed दिखाई देती है साथ ही आपको Calls और SMS अलर्ट भी दिया गया है। अगर आपकी बाइक का पेट्रोल ख़त्म होने वाला है तो आपको Display अलर्ट दिखाया जायेगा। समय देखने के लिए आपको अपना मोबाइल या अपनी घडी नहीं देखनी पड़ेगी क्युकी इसमें Clock भी मौजूद है जिसमे बाइक चालू होने पर ही Time दीखता है।
GPS & Navigations
लोगो की सबसे बड़ी डिमांड थी की बाइक में GPS और Navigation का फीचर्स नहीं होता जिससे उन्हें अपने मोबाइल पर Map लगाकर चलना पड़ता है। इसी समस्या के निदान के लिए बजाज ने Pulsar400 मे GPS का फीचर्स भी ऐड कर दिया है।
Music Control & Mobile Charging
कुछ लोगो को राइडिंग के दौरान गाने सुनने का बड़ा अनोखा सौख होता है। तो इन्ही लोगो के लिए बजाज ने इस बार पल्सर 400 में म्यूजिक कण्ट्रोल सिस्टम भी लगा दिया है जिसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर उपयोग कर सकते है।
Engine (इंजन)
Pulsar NS400Z की इंजन क्षमता 373cc की है। हम यह कह सकते हैं की 400cc के सेगमेंट में यह एक बहुत ही बैहतरीन बाइक है।
Mileage (माइलेज )
बजाज की NS400Z का माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर (47kmpl ) का है जो बाइक की इंजन क्षमता कोई बहुत कम नहीं है यह एक एवरेज माइलेज हो सकता है।
Max Speed (स्पीड)
बजाज मोटर्स द्वारा जो पहले से सेट की गयी Max Speed है वो 160 किलोमीटर प्रति घंटा (160 kmph) रखी गयी है। जो हमारे युवा भाइयों को जलवा बिखेरने के लिए काफी है।
Bike First Look
आपको जानकर बहुत ही ख़ुशी होगी की Pulsar NS400Z में Signature Lighting Bolt DRL का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ एक प्रोजेक्टर हेडलैंप भी लगे हैं जिससे बाइक की लुक और भी खतरनाक हो जाती हैं मतलब आपकी बाइक बिना मॉडिफिकेशन के ही शानदार दिखेगी।
4- Driving Mode (ड्राइविंग मोड)
जब आप कोई आम बाइक चलाते है तो आपको उसमे गियर दिए रहते है कुछ में चार तो कुछ बाइक में पांच , लेकिन बजाज इस बार Pulsar NS400Z को सबसे अलग दिखाने के लिए इसमें 4- Driving Mode System लगा दिया है।
- On- Road Mode
- Rainy Mode
- Games Mode
- Off Roading Mode
Brakes
Pulsar NS400Z में 320mm का फ्रंट डिस्क है और 230mm का रियर डिस्क लगाया गया है साथ ही डबल चैनल ABS System का उपयोग किया गया है।
Pulsar NS400Z All Colours
Bajaj Pulsar NS400Z Price (Pulsar NS400Z प्राइस)
Bajaj Pulsar NS400Z के प्राइस की बात करे तो इसका जो Ex – Show Room Price है वह अनुमानित 1,85,000 रुपये है। और जब हम इसे खरीदने जायेगे तो इसमें लगभग 16,000 रुपये तक RTO का Charge लग जाता है और करीब करीब इतना ही चार्ज इन्सुरेंस और Gst आदि जोड़कर लग जाता है तो कुल मिलाकर आपको Pulsar NS400Z, 2,20,000 रुपये में पड़ जाएगी। तो इसका On Road Price 2,20,000 रुपये हो जाता है।
EMI Options
अगर आप पल्सर की यह बाइक कैश में नहीं ले सकते तो कोई बात नहीं इसका एक और विकल्प है की आप इसे EMI में खरीद सकते है कई बैंक है जो आपके लिए बाइक Finance करवा देंगे और आप धीरे धीरे 2 से 2.5 साल में गाड़ी का पूरा पैसा किश्तों में भर सकते हैं इसमें आपको 10 से 13 हजार तक ब्याज भी देने पड़ता है। ब्याज की दर लगभग 10% होती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने Pulsar NS400Z के सभी फीचर्स के बारे में जाना और इसके इंजन क्षमता को भी देखा। अंततः हम कह सकतें है की यह अभी आयी नयी बाइक्स में 400cc के इंजन के सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है। अगर आप 2 लाख रुपये तक की बाइक खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो NS400Z को एक बार जरूर देखे। और पसंद आ जाये तो राम का नाम लेकर घर ले आएं। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग किसी काम आया हो तो एक कमेंट जरूर करे की आपको यह बाइक कैसी लगी।
नोट – कृपया ध्यान दें , ऊपर बताया गया बाइक का प्राइस अलग अलग शहरों के लिए अलग अलग भी हो सकता है आप अपने शहर के नजदीकी डीलर से संपर्क कर कन्फर्म करें। धन्यवाद.
General FAQ
Pulsar NS 400 Vs Dominar 400.
दोनों ही बाइक अपने अपने सेगमेंट में में बेस्ट बाइक है लेकिन पल्सर 400 को लोग डोमिनार 400 से बेहतर विकल्प मान रहें हैं क्योकि पल्सर 400 प्राइस में डॉमिनोर से कम है और माइलेज , फीचर्स में डॉमिनोर के लगभग बराबर ही है। डोमिनोर 400 का प्राइस जहाँ 2,25,000 है वहीँ पल्सर 400 का Ex Show Room Price 1,85,000 रुपये है।
Pulsar NS 400 Top Speed kmph.
Pulsar NS400 का जो नया मॉडल आया है उसकी जो Top Speed है वो 160 kmph है जो एक बेहतर स्पीड है न ज्यादा और न ही कम।
Pulsar NS400 ka Price Kitna Hai.
Pulsar ns400 ka Price 1,85,000 रुपये है जोकि Ex Show Room प्राइस है और अगर On Road Price की बात करें तो यह आपको 2,20,000 रुपये के आस पास है।
Pingback: Hero Mavrick 440 Ka Mileage Kitna Hai, इस दिवाली पर हीरो की यह गाड़ी सबको पछाड़ देगी। - Govt. Schemes & Automobile News