Group D भर्ती: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की Group D वाली नौकरी का इंतजार बहुत सारे युवाओं को बेसब्री से है। साल 2025 में रेलवे 32,438 पदों पर भर्ती करने जा रहा है और ये पोस्ट अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में होंगी। अगर आप भी RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं, तो अब ध्यान से सुनिए, उम्मीद की जा रही है कि इसकी परीक्षा यानि CBT (Computer Based Test) सितंबर से अक्टूबर 2025 के बीच होगी। ये परीक्षा NTPC Undergraduate एग्जाम्स के बाद करवाई जाएगी, तो तैयारी में कोई कसर ना छोड़ें।
RRB Group D भर्ती: किस-किस पोस्ट पर होगी नौकरी?
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के जरिए रेलवे लेवल-1 की अलग-अलग पोस्ट्स भरेगा। इसमें ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन और असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। ये काम रेलवे के Loco Sheds, ऑपरेशन्स, ट्रैक्शन और एयर कंडीशनिंग जैसे डिपार्टमेंट्स में होंगे। एक तरह से कहें तो ये वो पोस्ट्स हैं जिनसे रेलगाड़ी पटरी पर चलती है और स्टेशन पर हर काम सही तरीके से होता है। मतलब छोटी दिखने वाली लेकिन बहुत जरूरी जिम्मेदारियां।
RRB Group D Ki Pariksha Kab Hogi
अभी तो बोर्ड ने सिर्फ इतना बताया है कि एग्जाम सितंबर–अक्टूबर 2025 के बीच कभी भी हो सकता है। लेकिन जो असली तारीख है यानी पूरी टाइमटेबल और शेड्यूल, वो अगस्त 2025 में आने की उम्मीद है। इसलिए जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती में अप्लाई कर चुके हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। जैसे ही एडमिट कार्ड या सिटी इंटिमेशन आता है, वहीं सबसे पहले मिलेगा।
Read Also: Railway Station Master Salary 2025: इतनी आरामदायक सरकारी नौकरी और इतनी तगड़ी सैलरी! जानें पूरी डिटेल
RRB Group D एग्जाम से पहले क्या-क्या होगा?
जो भी परीक्षा से जुड़े स्टेप्स होते हैं, वो सब टाइम से होंगे। जैसे सबसे पहले एक महीने पहले एप्लीकेशन स्टेटस का अपडेट आएगा। फिर एग्जाम सेंटर वाली सिटी का पता चलने लगेगा करीब 10 दिन पहले। उसके बाद एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड मिलेगा। और फिर होगा एग्जाम, जो कि सितंबर या अक्टूबर में ही होना लगभग तय है।
RRB Group D के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट
अब जो लोग सोच रहे हैं कि उनका सेंटर कहां पड़ेगा, तो बता दें कि रेलवे ने पूरे देश में जगह-जगह एग्जाम सेंटर्स बनाए हैं। मतलब चाहे आप उत्तर प्रदेश में हैं, या तमिलनाडु में, या फिर मणिपुर के किसी कोने में, हर राज्य में सेंटर है।

- उत्तर प्रदेश – लखनऊ, प्रयागराज (इलाहाबाद), आगरा, झांसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, फैज़ाबाद, कानपुर, वाराणसी, बरेली, अलीगढ़, मथुरा, सीतापुर, अमरोहा, कौशांबी, बांदा, बijnor, गोंडा, बुलंदशहर, बाराबंकी
- मध्य प्रदेश – भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर, सतना, रीवा
- बिहार – पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, पूर्णिया, आरा, हाजीपुर, सीवान, औरंगाबाद, बिहार शरीफ
- राजस्थान – जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, टोंक, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, डूंगरपुर
- महाराष्ट्र – मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद, अकोला, अमरावती, लातूर, सोलापुर, रत्नागिरी, ठाणे, चंद्रपुर, बीड, वर्धा, परभणी
- पश्चिम बंगाल – कोलकाता, आसनसोल, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, हुगली, बर्दवान, कृष्णानगर, कल्याणी, हल्दिया, बांकुरा, बिष्णुपुर
- दिल्ली / NCR – नई दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद
- हरियाणा – गुड़गांव, करनाल, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, झज्जर, यमुनानगर, हिसार, अंबाला, सोनीपत
- छत्तीसगढ़ – रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, जगदलपुर
- झारखंड – रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग
- उत्तराखंड – देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, नैनीताल, रुद्रपुर
- गुजरात – अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, सूरत, भावनगर, जूनागढ़, भरुच, गांधीनगर, नवसारी, साणंद, आणंद
- ओडिशा – भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, संबलपुर, राउरकेला, अंगुल, बरगढ़, जेयपुर, पुरी
- केरल – तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड, एर्नाकुलम, कोट्टायम, त्रिशूर, अलाप्पुझा, मल्लापुरम, पलक्कड़
- कर्नाटक – बेंगलुरु, मैसूर, मंगलुरु, धारवाड़, हुबली, बेलगावी, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग, तुमकुरु, उडुपी
- तमिलनाडु – चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर, वेल्लोर, सलेम, नामक्कल, तिरुचिरापल्ली, थांजावूर, तिरुवन्नामलाई
- आंध्र प्रदेश – विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, तिरुपति, गुंटूर, कडप्पा, नेल्लोर, राजमुंद्री, कुरनूल, अनंतपुर
- तेलंगाना – हैदराबाद, सिकंदराबाद, करीमनगर, नलगोंडा, वारंगल, खम्मम, महबूबनगर, कोदाड, रंगा रेड्डी
- पंजाब – अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, मोहाली, होशियारपुर, गुरदासपुर, संगरूर, मोगा
- हिमाचल प्रदेश – शिमला, मंडी, सोलन, धर्मशाला, ऊना, कुल्लू, हमीरपुर
- जम्मू और कश्मीर – श्रीनगर, जम्मू, पुलवामा, बारामुला, अनंतनाग, उधमपुर
- गोवा – पणजी, वास्को, मडगांव
- त्रिपुरा – अगरतला, उदयपुर, खवाई, तेलियामुरा
- मेघालय – शिलांग, री-भोई
- मिजोरम – आइजोल
- नगालैंड – कोहिमा, दीमापुर
- अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर, नाहरलगुन
- सिक्किम – गंगटोक, बारदांग
- अंडमान और निकोबार – पोर्ट ब्लेयर
- पुदुचेरी – पुडुचेरी
Read Also: SSC CHSL पोस्ट की सैलरी कितनी होती है?
आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड जारी
अगर आपने RRB Group D के लिए अप्लाई किया है, तो अब वक्त है पूरा ध्यान तैयारी पर लगाने का। ये मत सोचिए कि तारीख बाद में आएगी तो अभी आराम है। रेलवे का एग्जाम आसान नहीं होता, लेकिन मेहनत और सही टाइमटेबल से कोई भी पास कर सकता है। आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड अगस्त महीने में जारी कर दिया जाएगा इसे आप रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।