
शायद ही कोई ऐसा होगा जो राजा और सोनम रघुवंशी का केस नहीं जानता होगा। सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जेल गई है और उसको जेल में गए हुए एक महीने पूरे हो गए हैं। सोनम रघुवंशी का जेल के अंदर कैसा व्यवहार है और क्या चाल चलन है? आईए देखते हैं।
सोनम रघुवंशी को जेल में हो गए एक महीने पूरे
इंदौर के नव विवाहित कपल सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून के लिए गए थे जहां सोनम ने कुछ गुंडो की मदद से पति राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी। और इसी मामले में सोनम को जेल हो गई है। सोनम को जेल गए 1 महीने पूरे हो गए हैं, पुलिस ने यह बताया कि सोनम का व्यवहार जेल के अंदर सामान्य है और अब वह अन्य महिला कैदियों के साथ ठीक से रह रही है। सोनम ने अपने अतीत के बारे में और अपने किए गए अपराध के बारे में महिला कैदियों से कोई बात नहीं की।
सोनम रघुवंशी जेल के नियमों का सही से पालन कर रही है और किसी प्रकार का गलत व्यवहार सोनम के द्वारा नहीं किया गया है। सोनम को पता है कि उसे अब जेल में ही एक लंबा समय गुजारना है शायद इसीलिए अब वह खुद को जेल के माहौल में ढाल रही है।
सोनम रघुवंशी से जेल में मिलने कौन आया
आपको बता दें कि सोनम रघुवंशी को पुलिस की तरफ से पूछा गया कि उसे किसी से बात करनी है या फिर किसी को मिलने के लिए बुलाना है, तो सोनम ने साफ इनकार कर दिया। घर से भी और बाहर का भी कोई भी सोनम से मिलने जेल नहीं आया। एक महीना जेल में गुजारने के बाद सोनम अपने घर वालों से बात नहीं करना चाहती।
सोनम रघुवंशी को जरा भी पछतावा नहीं
आपको बता दें कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी को बुरी तरह जान से मरवाया है फिर भी उसके चेहरे पर किसी प्रकार का पछतावा नहीं नजर आता। उसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है की उसने कोई इतना बड़ा कांड किया है। अब सोनम रघुवंशी काम भी करना पड़ेगा, पहले कौशल विकास की सहायता से सोनम को कोई काम सिखाया जाएगा, और बाद में उसे काम करना पड़ेगा।
Read Also:
एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025: बस कुछ ही दिन का इंतज़ार, रिजल्ट कभी भी आ सकता है
Pingback: MP में फिर उछला बिल घोटाले का मामला, मऊगंज में 40 मिनट का इवेंट और 10 लाख का खर्चा! - MP News Hindi