एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025: बस कुछ ही दिन का इंतज़ार, रिजल्ट कभी भी आ सकता है

एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025

इस बार 10वीं और 12वीं की दूसरी परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, एमपी बोर्ड की सेकंड एग्जाम का रिजल्ट अब बहुत जल्द आने वाला है। सुना जा रहा है कि 28 या 29 जुलाई को इसका ऐलान हो सकता है। तो जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी थी, वो अब अपना रिजल्ट देखने के लिए तैयार हो जाएं।

मूल्यांकन हो चुका है खत्म, अब बस रिजल्ट का इंतज़ार

माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं ने 10वीं और 12वीं की दूसरी परीक्षा की कॉपियां चेक करने का काम खत्म कर लिया है। वैसे तो ये काम दो हिस्सों में पूरा हुआ। पहला राउंड 2 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चला और फिर दूसरा राउंड 12 जुलाई से 20 जुलाई तक। दोनों राउंड में टीचर्स ने मिलकर करीब 9 लाख कॉपियां जांची हैं। सोचिए, कितनी मेहनत लगी होगी। करीब साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी थी। अब जब सब काम पूरा हो चुका है, तो बोर्ड कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। और बच्चे भी तो कब से टेंशन में थे, अब उनके लिए राहत की बात है कि तीसरी बार उन्हें एग्जाम देने की नौबत नहीं आएगी।

फिर से पेपर देने की टेंशन से बचेंगे बच्चे

एमपी बोर्ड के सेक्रेटरी केडी त्रिपाठी ने खुद कहा है कि छात्रों को फिर से एग्जाम देने का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा। मतलब ये कि जो कुछ भी गड़बड़ियां हुई थीं, उसका खामियाजा बच्चों को नहीं भुगतना पड़ेगा। ये सुनकर काफी बच्चों और उनके पेरेंट्स ने राहत की सांस ली है। अब बात करें गड़बड़ियों की, तो कुछ जगहों पर परीक्षा केंद्रों में लापरवाही सामने आई थी। मगर अब तक स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने उन केंद्राध्यक्षों और सुपरवाइजर्स के खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है। हालांकि बोर्ड ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई ज़रूर की जाएगी।

एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025

वैसे देखा जाए तो बच्चों ने बड़ी मेहनत से दोबारा परीक्षा दी थी। कई लोगों का कहना है कि दूसरी बार पेपर देना भी आसान नहीं होता, क्योंकि मन में डर बैठा रहता है – कहीं फिर से कुछ गलत ना हो जाए। लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनका रिजल्ट टाइम पर मिलेगा और दोबारा परीक्षा की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मतलब अब बस कुछ ही दिन की बात है। 28 या 29 जुलाई को जब रिजल्ट आएगा, तो कई घरों में खुशियों की लहर दौड़ जाएगी। और बच्चों का चेहरा फिर से मुस्कराता दिखेगा।

जो बच्चे दूसरी परीक्षा में बैठे थे, वो अब निश्चिंत होकर बस रिजल्ट का इंतज़ार करें। और हां, रिजल्ट अच्छा आए या कम, हौसला बनाए रखना सबसे ज़रूरी है। बोर्ड ने भी ये भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। तो चलिए, उंगलियों पर तारीख गिनना शुरू कीजिए। अबकी बार एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बच्चों की मेहनत रंग लाने वाली है।

Read Also:

 Ladli Behna July Installment Date: 26 क़िस्त इस तारीख़ को आएगी, इस बार खाते में आएंगे ₹1500

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती शुरू! जानिए फॉर्म भरने के नियम और सैलरी डिटेल्स

1 thought on “एमपी बोर्ड सेकंड एग्जाम रिजल्ट 2025: बस कुछ ही दिन का इंतज़ार, रिजल्ट कभी भी आ सकता है”

  1. Pingback: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबे दो श्रद्धालु, प्रतिबंधित घाट पर नहाने गए थे – एक की मौत, एक अस्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top