अब जाकर मध्य प्रदेश में बारिश अपने फुल फॉर्म में आ गई है मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और प्रदेश के 25 से अधिक जिले भारी बारिश की अलर्ट लिस्ट में शामिल है। मध्य प्रदेश का मौसम अब धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर रहा है अगर आशंकाएं सच हुई तो यह जिले भारी बारिश की चपेट में आ जाएंगे और जल भरा जैसी स्थिति भी बन जाएगी। आईए जानते हैं कौन-कौन से जिलों में कितनी बारिश की संभावनाएं हैं?

Table of Contents
एमपी बारिश अपडेट
मध्य प्रदेश के सड़कों में पानी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है आज शनिवार को भी प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग में ऐसा बताया है कि 5 जुलाई से 8 जुलाई तक का मौसम डरने वाला है जिसमें 8 इंच भारी बारिश हो सकती है। ऐसा होने पर सरकार को कोई बड़ी व्यवस्था करनी होगी, ताकि जान माल का ज्यादा नुकसान ना हो।
IMD द्वारा मौसम के अनुमान मिलते ही मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इन जिलों में मंडला और डिंडोरी जलेबी शामिल है। कुल मिलाकर अब बारिश ऐसी हो गई है की स्कूल है और कामकाज बंद करने की स्थिति बनती जा रही है।
Read Also: MP आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता की सैलरी कितनी है 2025 में?
रीवा सागर शहडोल और जबलपुर में मध्यम बारिश
प्रदेश के 4 संभाग मध्यम बारिश के चलते प्रभावित हो सकते हैं, रीवा संभाग के जिले और गांव बारिश के चलते संकट में आ सकते हैं। सागर संभाग और शहडोल संभाग में भी बारिश ने अपना पैर पसार लिया है और धीरे-धीरे मौसम बदलता जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने इन संभागों में सामान्य बारिश के ही संकेत दिए हैं।
एमपी के इन शहरों में जारी किया गया अति बारिश अलर्ट
मध्यप्रदेश के वह शहर जहां बारिश अपना रोज रूप दिखा रही है और अगले कुछ दिन भी इन शहरों का मौसम सामान्य नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि, जबलपुर दमोह बालाघाट मंडला और नर्मदा पुरम जैसे जिले अति बारिश अलर्ट की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा और भी जिले हैं जो भारी बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करने वाले हैं जिनके नाम उज्जैन इंदौर बैतूल देवास हरदा उमरिया रतलाम और राजगढ़ है। इनसे जुड़े हुए अन्य जिले और गांव की बारिश की चपेट में आएंगे।
Read Also: 70,000 पद खाली! जानिए MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और वेतनमान
मध्य प्रदेश में 6 जुलाई रविवार का मौसम
रविवार यानी कल कुछ शहरों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने कुछ जिलों के नाम आगे रखे हैं जहां बारिश पूरी तेजी के साथ होने वाली है। इन शहरों में बैतूल, डिंडोरी, भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा और अन्य जिले शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पहले से ही जारी किया गया है।
7 और 8 जुलाई को एमपी में कैसा रहेगा मौसम
आने वाले 7 और 8 जुलाई को एमपी के कुछ शहर भारी बारिश के चलते खतरे में पड़ने वाले हैं। इन शहरों में मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने खतरे की घंटी की आशंका जताई है। बालाघाट नरसिंहपुर छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला अशोक नगर छतरपुर सागर कटनी डिंडोरी और उमरिया में 7 जुलाई को तेज बारिश की जानकारी दी है।

वही 8 जुलाई को सीहोर बैतूल सागर और कटनी जैसे जिले तेज बारिश का सामना करेंगे। इन शहरों में जल भराव की स्थिति जल्दी बनती है, इसीलिए इन शहरों में नगर निगम को पहले से ही आगाह कर दिया जाता है और किसी प्रकार की व्यवस्था के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए जाते हैं।
भारी बारिश में ना निकले घर से ज्यादा
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है की मध्य प्रदेश के जो जिले भारी बारिश की लिस्ट में शामिल है लोग लंबे सफर या किसी और नदी झरने वाले क्षेत्र से दूर रहें और सुरक्षित रहें।
Pingback: रीवा में बारिश का कहर: बीहर-बकिया नदियों में उफान, बाढ़ जैसे हालात, बाणसागर डैम के खुले गेट - MP Tech & Jobs