102 Kmpl Mileage: माइलेज वाली बाइक , कंजूस लोगो की पहली पसंद है। क्योकि यह बाइक उनके पॉकेट का भी ख्याल रखती है। यह बाइक आपके पेट्रोल को सुगंध की तरह इस्तेमाल करती है। चलिए देखते है आखिर कौन सी है ये बाइक और इसका कितना प्राइस है।
Table of Contents
102 Kmpl Mileage वाली बाइक
102 Kmpl माइलेज वाली बाइक – अगर हम ऐसी बाइक खरीदना चाहते है जो 102 kmpl माइलेज देने वाली हो तो ऐसे में 2 बाइक्स है जो 100 Kmpl का माइलेज दे देती है बसर्ते आप उनके इंजन का भलि भांति ख्याल रखें।
- Bajaj CT100
102 Kmpl Mileage वाली बाइक अगर हम अधिक माइलेज देने वाली बाइक को खोजते है तो हमारे लिए विसकल्प में सबसे पहला नाम बजाज CT 100 का ही आता है इसके इंजन की बात करे नै तो इसमें 102 cc का इंजन लगाया गया है। यह बाइक महज 109 kg है जिस कारण वह बेहतर माइलेज देती है। CT 100 बाइक का माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर का है। साथ ही इसमें आपको 10.5 लीटर की बड़ी टंकी मिल जाती हैं बाकि बाइक के सभी फीचर्स और Specifications नीचे टेबल में दिया गया है –
Bajaj CT 100 के बारे में
बजाज CT 100 में आपको 102cc का इंजन मिलता है। जो अपने सेगमेंट में इसे अलग दिखाता है। अगर बात करें इसके माइलेज की तो अगर अच्छी कंडीशन में है तो आपको 75 से 80 के बीच में माइलेज देती है। Bajaj CT 100 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है इसका मतलब आप इसे अधिकतम 90 की स्पीड में ही चला सकते हैं। इसमें आपको 4 गियर मिलते है जोकि सभी गियर नीचे की ओर शिफ्ट होतें हैं। कूलिंग के लिए इसके इंजन में एयर कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके पेट्रोल टैंक की कपैसिटी देखे यह 10 लीटर की दी गयी है। जिसमे 2.4 लीटर को रिज़र्व में रखा गया है।
Bajaj CT 100 का कुल कर्ब वजन 115 किग्रा. है जिसे कोई हल्का व्यक्ति भी आसानी से चला सकता है। इसमें सिर्फ एक चीज है जो मजेदार नहीं है और वो है इसके एनालॉग डिस्प्ले। इसमें आपको स्पीडोमीटर और ओडोमीटर सभी एनालॉग ही देखने को मिलेंगे। फ्यूल गेज भी दिया गया है लेकिन वो भी एनालॉग ही है। इसमें आपको HI – FI सुविधाएँ जैसे कॉल अलर्ट , SMS , नेविगेशन आदि नहीं दी गयी हैं। आशा है की इसमें जो नए मोडल आने वाले हैं उनमे ये सभी अपडेट कंपनी कर के देगी।
Bajaj CT-100 का On Road Price 2024
वर्तमान समय में CT 100 का On Road Price 55000 रुपये का चल रहा है जिसमे 6500 से 7000 रुपये तक RTO का खर्च जुड़ जाता है साथ ही नए नियमनुसार तीन साल के इन्शुरन्स का पैसा भी आपको बाइक लेते समय ही देना पड़ता है जो की करीब 5100 रुपये होता है। यह सब मिलकर CT 100 बाइक की कीमत 65000 रुपये तक पहुँच जाती है जोकि बाइक का On Road Price है।
- Bajaj Platina 100
अगर CT 100 लेने का विचार न हो रहा हो तो आपके पास दूसरे ऑप्शन के रुप में Platina 100 है जिसके सभी specifications लगभग लगभग CT 100 के जैंसे ही हैं पर आपको इसमें कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे जो इसे CT 100 से थोड़ा अधिक आकर्षक बनाते हैं। इसके इंजन की बात करे तो यह 102cc का है। इसके माइलेज की बात करे तो यह गाड़ी 75 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी दे देती है। क्योकि इसका Weight भी 117 की. ग्रा. है। इसमें आपको 4 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 11 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है।
Bajaj Platina 100 के सभी Specification नीचे टेबल में दिया गया है एक बार जरूर देखे –
Platina 100cc के बारे में
Platina 100cc भी CT 100 के बराबर ही 102 cc के इंजन की क्षमता वाली बाइक है। यह बाइक आपको एक अच्छी और सस्ती राइड देती है। प्लेटिना 100 का माइलेज 70 से 72 किलोमीटर प्रति लीटर है जोकि कमपनी द्वारा बताया गया माइलेज है। बाइक की टॉप स्पीड आपको 90 kmph की होगी। इसमें 4 मैन्युअल गियर दिए गए है जोकि नीचे की ओर शिफ्ट होते हैं। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 11 लीटर की दी गयी है जिसमे 2 लीटर रिज़र्व के लिए दिया गया है। बाइक का कर्ब वजन 117 किलोमीटर है और ओवरआल Height 1100 मीटर की है।
Platina 100 में आपको स्पीडोमीटर , ओडोमीटर आदि एनालॉग में ही दिए गए है। इसकी बटेरी 12 वाल्ट की दी गयी है। इस बाइक में आपको नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के Options नहीं दिए हैं। इसमें एक एनालॉग फ्यूल गेज भी मिलता है जो fuel की करेंट इनफार्मेशन को दिखाता है।
Bajaj Platina -100 का On Road Price 2024
Bajaj Platina 100 का अभी भारतीय बाजार में Ex Show Room प्राइस 62000 रुपये है। इसके साथ में जुड़ने वाला RTO चार्ज 6500 रुपये है जबकि इन्शुरन्स का चार्ज 5800 रुपये के करीब है तो यह सब मिलाकर Bajaj Platina 100 का On Road Price 73000 से 74000 रुपये तक हो जाता है जो कोई बड़ी बात नहीं है आज मिडिल क्लास के लोग भी इसे आसानी से afford कर सकते हैं।