अगर तेज बारिश में बाइक बंद हो जाये तो ये करें उपाय, 2 मिनट में ही हो जाएगी स्टार्ट

बारिश के मौसम में अक्सर देखा जाता है की बाइक पानी में भीगने के बाद जल्दी चालू नहीं होती। 

अगर आपकी बाइक में प्लग के ऊपर प्लास्टिक या रबर का कवर नहीं लगा हुआ है तो अक्सर ऐसा होता है।

सबसे पहले तो आप अपनी बाइक का प्लग को खोले और ठीक से साफ़ करें।

अगर प्लग में जंग जैसा दिख रहा है या कचरा जमा है तो उससे किसी रेतीली चीज से घिसें।