Rakhi 2025: राखी पर नहीं है भद्राकाल, जानिए तारीख, शुभ मुहूर्त और क्यों है ये सबसे खास रक्षाबंधन

राखी 2025: रक्षाबंधन हमारे हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है इसके लिए हर हिंदु पोरे साल इन्तेजार में रहता है। हर साल राखी की तारीख और मुहूर्त बदलता रहता है। आज आपको 2025 में रक्षाबंधन कब है उसकी पूरी जानकारी देंगे और इसके शुभ मुहूर्त का समय भी बतायेगे। चलिए देखते हैं इस साल की राखी में खास क्या है?

रक्षाबंधन 2025 की Date

इस साल यानि 2025 में रक्षाबंधन की तारीख 9 अगस्त है। इस दिन सभी भारतवासी रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष और उल्लास से मनाएंगे। सभी हिन्दू बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करेंगी और भाई अपनी बहनो की रक्षा का सकल्प लेंगे।

2025 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

2025 में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। हिन्दू मान्यता के अनुसार राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए। देश के बड़े गुरु पंडित हर साल राखी का शुभ मुहूर्त निकालते हैं जोकि हमें कैलेंडर में देखने को मिल जाती है।

2025 का रक्षाबंधन भद्रा मुक्त रहेगा

आपको ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की इस साल राखी के दिन भद्रा नहीं रहेगा। दरअसल, 8 अगस्त को ही भद्राकाल समाप्त हो जायेगा, जिससे 9 अगस्त को राखी में पवन त्यौहार पर भद्राकाल हट जायेगा। 2025 का रक्षाबंधन बड़ा ही खास होने वाला है और शुभ भी।

Read Also: 7 जुलाई 2025 को अचानक घोषित हुआ राष्ट्रीय अवकाश! स्कूल, बैंक और दफ्तर सब रहेंगे बंद – जानिए वजह

इस साल राखी में बहन को दें ये खास गिफ्ट

हर भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन के दिन कुछ खास गिफ्ट देना चाहता है लेकिन क्या दें, यह तय नहीं कर पाता। आप अपनी बहन को नीचे बताये गए गिफ्ट दे सकते हैं जिससे वह बहुत ख़ुशी होगी :

रक्षाबंधन 2025
रक्षाबंधन 2025
  • आप अपनी बहन के लिए ट्रेंडिंग ड्रेस गिफ्ट कर सकतें है।
  • अमेज़ान में कई नए तरह के ज्वेलरी और लड़कियों के लिए स्मार्टवाच मिलती है आप यह भी गिफ्ट कर सकते हैं।
  • अगर आपकी बहन के पास मोबाइल फोन नहीं है तो आप एक 5g मोबाइल भी अपनी बहन को राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं।

ये त्यौहार भाई बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक है, इसे बड़ी ख़ुशी के साथ मनाना चाहिए।

निष्कर्ष: इस साल भद्रा की साया रक्षाबंधन से दूर

2025 की राखी पिछले साल की अपेक्षा अधिक शुभ मानी जा रही है क्यूंकि इस साल भद्रा की साया रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार पर नहीं है। सुबह से दोपह तक का मुहूर्त है यानि अच्छा समय मिलेगा, तैयारी करने के लिए। राखी पर अपनी बहन को एक बेहतरीन गिफ्ट देना न भूलें।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गयी जानकारी खास हिन्दू कैलेंडर के अनुसार है अगर इसमें कोई त्रुटि मिलती है तो लेखक इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। किसी अन्य स्त्रोत से भी आप जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं।

1 thought on “Rakhi 2025: राखी पर नहीं है भद्राकाल, जानिए तारीख, शुभ मुहूर्त और क्यों है ये सबसे खास रक्षाबंधन”

  1. Pingback: Kantara: Chapter 1 का ऐलान हुआ, कांतारा 1 फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ - MP News Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top